Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndian Home Minister Amit Shah Addresses Drug Trafficking Challenges at Regional Conference

डार्क वेब, क्रिप्टोकरंसी, ड्रोन देश के लिए चुनौती: शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक क्षेत्रीय सम्मेलन में कहा कि देश में मादक पदार्थों की तस्करी को खत्म करने के लिए कड़े कदम उठाने होंगे। उन्होंने डार्क वेब, क्रिप्टोकरेंसी और ड्रोन को चुनौती माना। शाह...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 11 Jan 2025 06:21 PM
share Share
Follow Us on

- केंद्रीय गृहमंत्री ने एक क्षेत्रीय सम्मेलन में कहा, देश में एक किलो भी मादक पदार्थ की तस्करी नहीं होने देंगे नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि डार्क वेब, क्रिप्टोकरंसी, ऑनलाइन मार्केटप्लेस और ड्रोन देश के लिए चुनौती बने हुए हैं। इनको लेकर सख्त कदम उठाने होंगे।

शाह ने मादक पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर यहां एक क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए यह भी कहा कि देश एक किलो भी मादक पदार्थ की तस्करी देश के अंदर या बाहर नहीं होने देगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने न केवल मादक पदार्थों के कई नेटवर्क को खत्म करने में सफलता पाई है, बल्कि उनसे जुड़े आतंकवाद को भी नष्ट किया है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर, पंजाब, गुजरात और उत्तर प्रदेश में नार्को-आतंकवाद के कई मामलों का भंडाफोड़ किया गया है। ये बड़ी उपलब्धियां हैं। उन्होंने कहा, डार्क वेब, क्रिप्टोकरंसी, ऑनलाइन मार्केटप्लेस, ड्रोन का इस्तेमाल आज भी हमारे लिए चुनौती बना हुआ है।

शाह ने कहा कि देश की सुरक्षा और विकास के लिए राज्यों और केंद्र सरकार तथा टेक्नोक्रेट के संयुक्त प्रयासों से इन समस्याओं का तकनीकी समाधान निकाला जाना चाहिए।

एनसीबी द्वारा आयोजित इस सम्मेलन का उद्देश्य मादक पदार्थ की तस्करी की बढ़ती चिंता और राष्ट्रीय सुरक्षा पर इसके प्रभाव का हल करना है। इसके तहत उत्तर भारत के आठ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

-

मादक पदार्थ की जब्ती में सात गुना वृद्धि हुई

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मादक पदार्थ के खिलाफ लड़ाई को नई ताकत मिली है। उन्होंने कहा, पिछले 10 वर्षों में मादक पदार्थ की जब्ती में सात गुना वृद्धि हुई है, जो एक बड़ी उपलब्धि है। मोदी सरकार ने सख्त कार्रवाई के जरिये मादक पदार्थ के पूरे तंत्र को नष्ट करने का कड़ा संदेश दिया है। गृहमंत्री शाह ने कहा कि 2024 में 16,914 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त करके देशभर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और पुलिस ने मादक पदार्थ के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई की। यह नशा मुक्त समाज बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा, नशे की लत से ग्रस्त युवा पीढ़ी के साथ कोई भी देश विकास के पथ पर आगे नहीं बढ़ सकता। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम सब मिलकर इस चुनौती से लड़ें और इस लड़ाई को जीतने के लिए हर संभव प्रयास करें।

सम्मेलन में चर्चा किए जाने वाले अन्य मुद्दों में राज्य फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशालाओं (एसएफएसएल) की कार्यक्षमता को मजबूत करना और बढ़ाना, मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ प्रयासों को मजबूत करने के लिए एनआईडीएएएन डेटाबेस का उपयोग करना, पीआईटी-एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों को लागू करना शामिल है। इसमें मादक पदार्थ से संबंधित मामलों की त्वरित सुनवाई के लिए विशेष एनडीपीएस अदालतों की स्थापना करना और मादक पदार्थ की तस्करी एवं दुरुपयोग से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए सभी एजेंसियों के बीच व्यापक सहयोग सुनिश्चित करने के लिए एक संपूर्ण-सरकारी दृष्टिकोण को बढ़ावा देना भी शामिल है।

-

मादक पदार्थ विनष्टिकरण पखवाड़े का शुभारंभ

शाह ने शनिवार से 25 जनवरी तक चलने वाले मादक पदार्थ विनष्टिकरण पखवाड़े का भी शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस अवधि के दौरान 8,600 करोड़ रुपये मूल्य के एक लाख किलोग्राम मादक पदार्थ नष्ट किया जाएगा।

-

एनसीबी की भोपाल क्षेत्रीय इकाई के दफ्तर का वर्चुअल उद्घाटन किया

गृहमंत्री ने एनसीबी की भोपाल क्षेत्रीय इकाई के नए कार्यालय परिसर और सभी 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एमएएनएएस-2 हेल्पलाइन के विस्तार का भी उद्घाटन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें