खेल : जीसीएल शतरंज पर आईपीएल जैसा प्रभाव डालेगा : एरिगेसी
जीसीएल शतरंज पर आईपीएल जैसा प्रभाव डालेगा : एरिगेसी लंदन। भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी
जीसीएल शतरंज पर आईपीएल जैसा प्रभाव डालेगा : एरिगेसी लंदन। भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी को उम्मीद है कि वैश्विक शतरंज लीग (जीसीएल) से खेल पर वैसा ही असर पड़ेगा जैसा आईपीएल का क्रिकेट पर पड़ा है। जीसीएल का दूसरा सत्र 3 अक्तूबर से लंदन में खेला जाएगा। यह दुनिया की पहली और सबसे बड़ी आधिकारिक फ्रेंचाइजी लीग है जिसमें दुनिया भर के शतरंज खिलाड़ी संयुक्त टीम प्रारूप में खेलेंगे। इस साल जून में फिडे विश्व रेटिंग में दुनिया की चौथी रैंकिंग हासिल करने वाले वारंगल के 21 वर्ष के एरिगेसी ने कहा, यह बहुत बड़ी बात है कि अब शतरंज में भी वैश्विक शतरंज लीग हो रही है। पिछले साल मैं मैग्नस कार्लसन की टीम में था और अब विश्वनाथन आनंद की टीम में हूं। मुझे 2013 में दोनों के बीच विश्व चैंपियनशिप मैच याद है और आज 10-11 साल बाद मुझे उनकी टीम में रहने का मौका मिला है। यह बड़ी खुशी की बात है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।