Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndian Government to Announce DA Hike for 1 2 Crore Employees Ahead of Holi

होली से पहले बढ़ सकता है महंगाई भत्ता

केंद्र सरकार अगले हफ्ते कैबिनेट बैठक में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है। इस फैसले से 1.2 करोड़ सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को लाभ होगा। आमतौर पर जनवरी में होने वाली बढ़ोतरी की घोषणा...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 6 March 2025 05:00 PM
share Share
Follow Us on
होली से पहले बढ़ सकता है महंगाई भत्ता

नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्र सरकार अगले हफ्ते होने वाली कैबिनेट बैठक में महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है। होली से पहले सरकार के इस फैसले से 1.2 करोड़ से अधिक सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होगा। गौरतलब है कि सरकार हर साल जनवरी और जुलाई में महंगाई भत्ते में संशोधन करती है, हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा कुछ समय बाद होती है। आमतौर पर जनवरी में होने वाली बढ़ोतरी की घोषणा होली से पहले, जबकि जुलाई की बढ़ोतरी दिवाली के आसपास की जाती है। सरकार इस भत्ते को महंगाई के असर से कर्मचारियों की क्रय क्षमता को बनाए रखने के लिए करती है। सरकार ने अक्तबूर 2024 में महंगाई भत्ते में 3% की और बढ़ोतरी की थी, जिससे यह 53% तक पहुंच गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें