बीपीसीएल ने 2,413 करोड़ रुपये का लाभांश दिया
नई दिल्ली। निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने कहा कि सरकार को सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. से करीब 2,413 करोड़ रुपये का लाभांश मिला है। चालू वित्त वर्ष...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 2 Sep 2024 06:03 PM
Share
नई दिल्ली। निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने कहा कि सरकार को सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. से करीब 2,413 करोड़ रुपये का लाभांश मिला है। दीपम सचिव तुहिन कांत पांडेय ने 'एक्स' पर लिखा, चालू वित्त वर्ष 2024-25 में अब तक केंद्रीय लोक उपक्रमों से लाभांश के रूप में 15,389.14 करोड़ रुपये मिले हैं। सरकार ने बजट में चालू वित्त वर्ष में सार्वजनिक उद्यमों से लाभांश के रूप में 56,260 करोड़ रुपये प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है। यह वित्त वर्ष 2023-24 के लिए निर्धारित 50,000 करोड़ रुपये से अधिक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।