Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndian Government Approves Construction of New Airports in Bihar and West Bengal

कैबिनेट फैसले : बिहार के बिहटा में नया हवाईअड्डा बनेगा

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को बिहार और पश्चिम बंगाल में दो नए एयरपोर्ट बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 16 Aug 2024 09:59 PM
share Share
Follow Us on

- एयरफोर्स स्टेशन को विकसित करके बनाया जाएगा सिविल एयरपोर्ट - पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में 1549 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा हवाईअड्डा

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को बिहार और पश्चिम बंगाल में दो नए एयरपोर्ट बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार इन दोनों परियोजनाओं के निर्माण पर 2962 करोड़ रुपये खर्च करेगी। यह काफी बड़ी परियोजना है, जिससे काफी लोगों को लाभ होगा। उन्होंने बताया कि बिहार में पटना एयरपोर्ट पर विमानों का दबाव बढ़ रहा है। वर्तमान एयरपोर्ट के विस्तार की भी गुंजाइश नहीं है, इसलिए पटना एयरपोर्ट से करीब 28 किलोमीटर की दूरी पर बिहटा में 1,413 करोड़ रुपये की लागत से नया एयरपोर्ट बनाया जाएगा। यहां पर पहले से एयरफोर्स का स्टेशन है लेकिन इसे अलग से विकसित करके सिविल टर्मिनल बनाया जाएगा। इसके बनने से पटना एयरपोर्ट के ऊपर विमानों का दबाव काफी कम होगा। वहीं, एक नया एयरपोर्ट मिलने से पटना की देश के दूसरे शहरों से हवाई कनेक्टिविटी बेहतर होगी। उधर, पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में भी 1549 करोड़ रुपये की लागत से नया सिविल टर्मिनल बनाया जाएगा। इसके बनने से पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत की देश के बाकी हिस्सों के साथ हवाई कनेक्टिविटी बेहतर होगी। बागडोगरा में भी पहले से वायुसेना स्टेशन है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें