Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndian GM Arvind Chidambaram Triumphs at Superbet Rapid Blitz Tournament

खेल : फिरोजा पर जीत से अरविंद शीर्ष पर पहुंचे

भारतीय ग्रैंडमास्टर अरविंद चिदंबरम ने सुपरबेट रैपिड एंड ब्लिट्ज टूर्नामेंट में फ्रांस के अलिरेजा फिरोजा को हराकर जीत हासिल की। इस जीत के साथ चिदंबरम 11 अंकों के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 29 April 2025 03:44 PM
share Share
Follow Us on
खेल : फिरोजा पर जीत से अरविंद शीर्ष पर पहुंचे

वारसा (पोलैंड), एजेंसी। भारतीय ग्रैंडमास्टर अरविंद चिदंबरम ने दबाव में अच्छा प्रदर्शन करते हुए ग्रैंड शतरंज टूर के तहत आयोजित 'सुपरबेट रैपिड एंड ब्लिट्ज टूर्नामेंट' के रैपिड दौर के आखिरी गेम में फ्रांस के अलिरेजा फिरोजा को पराजित किया। इस जीत से चिदंबरम 11 अंकों के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहे। वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले चिदंबरम को फिरोजा और स्लोवेनिया के व्लादिमीर फेडोसेव की बराबरी करने के लिए जीत की जरूरत थी। उन्हें भाग्य का भी साथ मिला क्योकि फ्रांस के खिलाड़ी ने थोड़ी जल्दी हार मान ली। फिरोजा के पास इस मुकाबले को बराबरी पर रोकने का मौका था। आर प्रज्ञाननंदा ने अंतिम दो राउंड में रोमानिया के डेविड गैवरिल्सकू और डूडा पर  जीत के साथ शानदार वापसी की। वह 10 अंकों के साथ संयुक्त रूप से चौथे पायदान पहुंच गए।  फ्रांस के मैक्सिम चियर-लाग्रेव नौ अंकों के साथ उनसे बहुत पीछे नहीं हैं। इस टूर के पहले आयोजन में ब्लिट्ज वर्ग के 18 मुकाबले अभी बाकी हैं।

अरविंद ने दिन की शुरुआत डुडा पर जीत के साथ की। उन्हें इसके बाद आठवें दौर के मैच में वाचियर-लाग्रेव से हार का सामना करना पडा। इस हार से हालांकि उनका हौसला कम नहीं हुआ। उन्होंने फिरोजा पर जीत के साथ शीर्ष स्थान सुनिश्चित की। इस टूर में खिलाड़ियों को जीत के लिए दो अंक और ड्रॉ पर एक अंक मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें