Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndian Forces Target Terrorist Headquarters of Jaish-e-Mohammed and Lashkar-e-Taiba in Pakistan

ऑपरेशन सिंदूर ::: भारत ने जैश और लश्कर के मुख्यालयों को निशाना बनाया

भारतीय बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालयों पर मिसाइल हमले किए। बहावलपुर और मुरीदके में प्रमुख स्थलों को निशाना बनाया गया। भारतीय सेना...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 May 2025 05:36 AM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर ::: भारत ने जैश और लश्कर के मुख्यालयों को निशाना बनाया

नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचे पर मिसाइल हमले कर प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा समूहों के मुख्यालयों को निशाना बनाया। अधिकारियों ने बताया कि जिन नौ जगहों को निशाना बनाया गया, उनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय और पाकिस्तान के पंजाब में मुरीदके में लश्कर का मुख्यालय शामिल है। बीबीसी को दिए एक साक्षात्कार में पाकिस्तानी सशस्त्र बल के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि भारतीय वायुसेना ने बहावलपुर और मुरीदके को निशाना बनाया था। भारत ने स्पष्ट रूप से कहा है कि उसकी कार्रवाई केंद्रित, नपी-तुली और गैर-बढ़ावा देने वाली प्रकृति की रही है और किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है।

1999 में आईसी-814 के अपहृत यात्रियों के बदले मसूद अजहर की रिहाई के बाद बहावलपुर जैश-ए-मोहम्मद आतंकी समूह का केंद्र बन गया। तब से यह समूह भारत में कई आतंकी हमलों में शामिल रहा है, जिसमें 2001 में संसद पर हमला, 2000 में जम्मू-कश्मीर विधानसभा पर हमला, 2016 में पठानकोट में भारतीय वायुसेना के अड्डे पर हमला और 2019 में पुलवामा आत्मघाती बम विस्फोट शामिल हैं। अजहर, जिसे एक वैश्विक आतंकवादी नामित किया गया है, अप्रैल 2019 के बाद से सार्वजनिक रूप से नहीं देखा गया है। अधिकारियों ने कहा कि उसने जनवरी 2000 में आतंकी संगठन शुरू किया और पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई), अफगानिस्तान में तत्कालीन तालिबान नेताओं, ओसामा बिन लादेन और पाकिस्तान में सुन्नी सांप्रदायिक संगठनों से सहायता प्राप्त की। लाहौर से 30 किलोमीटर दूर मुरीदके 1990 से लश्कर का मुख्यालय रहा है। इसका मुखिया हाफिज सईद है और यह मुंबई में 26/11 के आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार है। अधिकारियों ने बताया कि इसने जम्मू-कश्मीर, बेंगलुरु और हैदराबाद समेत देश के कई अन्य हिस्सों में भी आतंकी हमले किए हैं। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा आतंकी समूह घोषित लश्कर का संदिग्ध मास्टरमाइंड सईद भारत की मोस्ट वांटेड सूची में है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें