Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndian Duo Satwik and Chirag Reach Quarterfinals at Malaysia Super 1000 Badminton Tournament
खेल : सात्विक-चिराग की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में, प्रणय हारे
भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विकसाईराज रांकीरेड्डी और चिराग शेट्टी मलेशिया सुपर 1000 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने एन अजरिन और टान डब्ल्यूके को हराया। एच एस प्रणय और मालविका...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 9 Jan 2025 09:21 PM
कुआलालंपुर, एजेंसी। भारत के सात्विकसाईराज रांकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी गुरुवार को मलेशिया सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। वह टूर्नामेंट में एकमात्र चुनौती हैं। एच एस प्रणय और मालविका बसोड़ का सफर दूसरे दौर में थम गया। सात्विक और चिराग ने मलेशिया के एन अजरिन और टान डब्ल्यूके को 43 मिनट में 21-15, 21-15 से हराया। अब उनका सामना स्थानीय जोड़ी यिउ सिन ओंग और ऐ यि टियो से होगा। युगल और मिश्रित युगल में अन्य सभी जोड़ियां हारकर बाहर हो गईं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।