Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndian Diaspora Day US Representative Applauds Modi s Global Impact

प्रवासी बोले, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दुनिया में भारत की साख बढ़ी

भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस में अमेरिकी प्रतिनिधि सरबजीत सिंह ढिल्लों ने भारत की प्रगति और प्रधानमंत्री मोदी की कूटनीतिक प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 8 Jan 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on

भुवनेश्वर, एजेंसी। संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रतिनिधि सरबजीत सिंह ढिल्लों ओडिशा में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस में भाग ले रहे हैं। इस दौरान उन्होंने भारत की प्रगति और कार्यक्रम के आयोजन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वैश्विक स्तर पर भारत की छवि में भारी सुधार हुआ है। सरबजीत सिंह ढिल्लों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया ऑस्ट्रेलिया दौरे का हवाला देते हुए उनके कूटनीतिक प्रयासों के सकारात्मक प्रभाव पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि दूसरे देशों के साथ भारत के रिश्ते काफी बेहतर हुए हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। प्रवासी होने के नाते अब विदेशियों का हम पर काफी ध्यान है। भारत हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी की वजह से लोग अब हमें और भारत को सम्मान की नजर से देखते हैं। ढिल्लों ने कहा कि प्रवासी भारतीय दिवस बहुत अच्छी तरह से आयोजित किया जा रहा है। भारत को समृद्ध होते और आगे बढ़ते देखना बहुत अच्छा है। इसके अलावा, एक अन्य अमेरिकी प्रतिनिधि बाबा दलजीत सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा की तथा अल्पसंख्यकों और सिखों के लिए उनके योगदान पर प्रकाश डाला। बाबा दलजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 'सबका साथ, सबका विकास' कर रहे हैं और अगले कुछ सालों में भारत भी विश्व की महाशक्ति बन जाएगा। मोदी जी ने अल्पसंख्यकों और सिखों के लिए जो कुछ किया है, वह पहले कभी किसी ने नहीं किया। जी-20 शेरपा अमिताभ कांत ने प्रवासी भारतीय दिवस पर भारत के प्रयासों की सराहना की और कहा कि यह बहुत अच्छा होगा यदि एनआरआई उद्यमी ओडिशा में बुटीक रिसॉर्ट बनाएं और इसके आर्थिक विकास में योगदान दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें