Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndian Defense Scientists Develop Advanced Camouflage Technology for Military Vehicles

छलावरण से सेना के टैंकों को पहचान नहीं पाएगा दुश्मन

नोटःःः खबर के इंट्रो में जरूरी बदलाव हुआ है और ‘अनावरण शब्द को परिवर्तित कर

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 27 Oct 2024 10:27 PM
share Share
Follow Us on

मदन जैड़ा नई दिल्ली। देश के रक्षा वैज्ञानिकों ने हवा में एक ऐसा छलावरण तैयार किया है, जो युद्ध के मैदान में दुश्मन की आंखों में धूल झोंक देगा। इस की मदद से सेना के टैंक, वाहन या कोई अन्य हथियार जहां रखे हैं, वे आसपास के वातावरण के रंग में समा जाएंगे। यदि दुश्मन ड्रोन, दूरबीन, विमान, रडार या किसी भी तरीके से निगरानी रख रहा होगा तो उसे उनके वहां होने का जरा भी आभास नहीं हो पाएगा।

जोधपुर स्थित रक्षा प्रयोगशाला (डीएलजे) ने यह छलावरण विकसित किया है। इस तकनीक विजुअल एंड थर्मल एडाप्टिव सिस्टम का प्रोटोटाइप तैयार है। हाल ही में अजमेर फील्ड रेंज में इसके परीक्षण किए गए। ये पूरी तरह से सफल रहे हैं।

सेना में इस्तेमाल रंगों के आधार पर तैयार कियाः

वैज्ञानिकों ने सेना में इस्तेमाल होने वाले कुल पांच प्रकार के रंगों के आधार पर इसे तैयार किया है। इन रंगों के इस्तेमाल वाला सेना का कोई भी सामान कहीं स्थित है तो इस तकनीक से उसके पास का रंग भी वैसा ही हो जाएगा। नतीजा यह होगा कि कोई पहचान नहीं पाएगा कि वहां कोई सेना का वाहन है या नहीं।

पूरी तरह छुप गए टी-90 टैंकः

जैसेलमेर रेंज में परीक्षण के दौरान टी-90 टैंकों पर इसका इस्तेमाल किया गया। इस छलावरण ने टी-90 टैंकों को पूरी तरह से छुपा दिया। ड्रोन और विमान से उनकी तस्वीरें ली गईं, पर वे नजर नहीं आए। वहां सिर्फ एक जैसा बैकग्राउंड दिखा। यानी वे आसपास के बैकग्राउंड में समाहित हो गए। सूत्रों ने कहा कि जल्दी ही इस तकनीक को सेना के वाहनों, टैंकों में इस्तेमाल करना शुरू किया जाएगा।

...

तकनीक सभी विद्युत चुंबकीय स्पैक्ट्रमों पर कारगर

डीआरडीओ के दस्तावेज के अनुसार यह तकनीक मल्टी स्पैक्ट्रम एडाप्टिव विजुअल एंड थर्मल पर आधारित है। यानी यह सभी विद्युत चुंबकीय स्पैक्ट्रमों पर कार्य कर सकती है और वातावरण के अनुसार परिवर्तित हो जाती है।

...

सेना रणनीतिक रूप से मजबूत होगीः

सेना के लिए अपने वाहनों, टैंकों और अन्य साजो-सामान को छुपाकर रखना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है क्योंकि यदि ये दुश्मन की निगरानी में आ गए तो उन पर हमला हो सकता है। अगर इन पर दुश्मन की नजर नहीं पड़ती है तो सेना रणनीतिक रूप से मजबूत होगी। इसी को ध्यान में रखते हुए यह खोज की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें