Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीIndian Chess Teams Triumph at 45th Olympiad Women s Victory Over Georgia and Men s Win Against China

शतरंज ओलंपियाड : भारत की जीत में चमके वैशाली, वंतिका और गुकेश

शतरंज ओलंपियाड बुडापेस्ट, एजेंसी। ग्रैंडमास्टर आर वैशाली और वंतिका अग्रवाल के शानदार प्रदर्शन के

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 Sep 2024 10:05 AM
share Share

शतरंज ओलंपियाड बुडापेस्ट, एजेंसी। ग्रैंडमास्टर आर वैशाली और वंतिका अग्रवाल के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला टीम ने 45वें शतरंज ओलंपियाड के सातवें दौर में जॉर्जिया को मात दी। विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर डी गुकेश की अगुआई में पुरुष टीम ने चीन को हराकर अपराजेय अभियान जारी रखा। वैशाली और वंतिका ने क्रमश: लैला जे और बेला कोतेनाश्विली को हराया। भारतीय महिला टीम ने जॉर्जिया को 3-1 से और पुरुष टीम ने चीन को 2.5-1.5 से हराया पराजित किया।

डी हरिका ने नाना जागनिजे से ड्रॉ खेला जबकि दिव्या देशमुख को निनो बात्सियाश्विली ने बराबरी पर रोका। भारतीय महिला टीम के अब 14 में से 14 अंक है। पोलैंड, कजाखस्तान, फ्रांस उससे दो अंक पीछे है। अगले दौर में भारतीय पुरुष टीम का सामना ईरान से और महिला टीम का पोलैंड से होगा।

ओपन वर्ग में गुकेश ने चीन के वेइ यि को हराया। गुकेश और विश्व चैंपियन डिंग लिरेन के बीच मुकाबले की अटकलें थी जिन्हें नवंबर में सिंगापुर में विश्व चैंपियनशिप मुकाबला खेलना है। चीन ने हालांकि लिरेन को आराम देने का फैसला किया। आर प्रज्ञाननंदा ने यांगयी यू से ड्रॉ खेला जबकि पी हरिकृष्णा को वांग युइ ने बराबरी पर रोका। अर्जुन एरिगेसी और बू शियांग्झी का मुकाबला भी ड्रॉ रहा। अब टूर्नामेंट के चार दौर बाकी है। ईरान 13 अंक लेकर भारत के बाद दूसरे स्थान पर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें