Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीIndian Chess Teams at Olympiad Men Secure Gold Claim Women Face First Defeat

खेल : शह और मात के खेल में अर्जुन-गुकेश के दम पर भारत सब पर भारी

भारतीय पुरुष शतरंज टीम ने ईरान को 3.5-0.5 से हराकर स्वर्ण पदक की उम्मीदें मजबूत की। यह उनकी लगातार आठवीं जीत है। जबकि महिला टीम को पोलैंड के हाथों 1.5-2.5 से पहली हार का सामना करना पड़ा। अगला मुकाबला...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 20 Sep 2024 04:07 PM
share Share

शोल्डर : भारतीय पुरुष टीम ने ईरान को शिकस्त देकर अपना दबदबा रखा जारी, लगातार आठवीं जीत के साथ स्वर्ण का दावा किया मजबूत, महिला टीम को मिली पहली हार शतरंज ओलंपियाड

बुडापेस्ट, एजेंसी। भारतीय पुरुष टीम ने 45वें शतरंज ओलंपियाड के आठवें दौर में ईरान के खिलाफ 3.5-0.5 से शानदार जीत दर्ज करते हुए स्वर्ण पदक का अपना दावा और मजबूत कर लिया है। हालांकि महिलाओं को पोलैंड के हाथों 1.5-2.5 से चौंकाने वाली हार मिली। महिला टीम की यह टूर्नामेंट में पहली पराजय है। नौवें दौर में भारतीय पुरुष उज्बेकिस्तान से और महिला टीम अमेरिका से भिड़ेंगी।

ओपन वर्ग में  लगतार आठवीं जीत से पुरुष टीम ने कुल 16 अंकों के साथ एकल बढ़त बरकरार रखी है। मेजबान हंगरी, उज्बेकिस्तान तालिका में उससे दो अंक पीछे हैं। विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज अर्जुन एरिगैसी ने काले मोहरों से आक्रामक शुरुआत कर बर्दिया दानेश्वर को पराजित किया। आगामी विश्व चैंपियनशिप के चैलेंजर डी गुकेश ने शुरुआती टाइम कंट्रोल में ही ईरान के परम मघसूदलू को हरा दिया। आर प्रज्ञानंदा ने अमीन तबाताबेई से ड्रॉ खेला। विदित गुजराती ने इदानी पूया को मात देकर टीम की जीत में अंकों का इजाफा किया।

पहली बार विश्व रैंकिंग में शीर्ष पांच में दो भारतीय : अपने आठ मुकाबलों में व्यक्तिगत 7.5 अंकों के साथ अर्जुन की क्लासिकल लाइव रेटिंग  2792.7 पहुंच गई है। वहीं गुकेश के भी 2784.6 रेटिंग अंक हो चुके हैं। ऐसा पहली बार है कि विश्व रैंकिंग में शीर्ष पांच में दो भारतीय खिलाड़ी हैं। अर्जुन चौथे और गुकेश पांचवें नंबर पर हैं। मैग्नस कार्लसन (2836.3) पहले, फैबियानो करुआना (2803.3) दूसरे और हिकारू नाकामूरा (2802.0) तीसरे नंबर पर हैं। दिग्गज विश्वनाथन आनंद (2751.0) दसवें और प्रज्ञाननंदा (2749.3) 11वें नंबर पर हैं।

हरिका और वैशाली हारीं : महिला वर्ग में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा जब ग्रैंडमास्टर डी हरिका, आर वैशाली क्रमश: पोलैंड की एलिना काशलिंस्काया और मोनिका सोको से अपनी-अपनी बाजियां हार गईं। दिव्या देशमुख ने एलेक्जेंड्रा माल्टसेव्स्काया को हराकर मुकाबले में भारत की वापसी कराई। वंतिका अग्रवाल बेहतर स्थिति में होने के बावजूद एलिक्जा स्लिविका के खिलाफ जीत दर्ज करने में नाकाम रही। यह मुकाबला ड्रॉ पर छूटा जिससे टीम को टूर्नामेंट में पहली हार का सामना करना पड़ा। भारतीय महिला टीम के 14 अंक है। टीम पोलैंड और कजाखस्तान के साथ तालिका में संयुक्त रूप से शीर्ष पर है।

------------------

नंबर गेम

-16 अंकों केक साथ पुरुष टीम ने ओपन वर्ग में एकल बढ़त बरकरार रखी है

-7.5 अंक टूर्नामेंट में अब तक आठ मुकाबलों में अर्जुन एरिगैसी ने बनाए हैं

-----------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें