Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndian Blind Cricket Team Denied Permission to Travel to T20 World Cup in Pakistan

££ûखेल : भारतीय दृष्टिबाधित टीम भी पाक नहीं जाएगी, सरकार ने नहीं दी मंजूरी

भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम को पाकिस्तान में होने वाले टी-20 विश्व कप में खेलने की अनुमति नहीं मिली है। सरकार ने सुरक्षा चिंताओं के चलते यात्रा की मंजूरी नहीं दी। भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट संघ ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 19 Nov 2024 10:13 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, एजेंसी। भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम टी-20 विश्व कप में नहीं खेल सकेगी। सरकार ने सुरक्षा चिंताओं के कारण उसे पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी है। भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट संघ (आईबीसीए) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पाकिस्तान में 23 नवंबर से तीन दिसंबर तक होने वाली इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम को बुधवार को वाघा सीमा पार करनी थी। टीम को खेल मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मिल गया था लेकिन विदेश मंत्रालय से मंजूरी नहीं मिल सकी। आईबीसीए के महासचिव शैलेंद्र यादव ने कहा, हमें अनौपचारिक रूप से बताया गया है कि टीम को पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हमें बुधवार को वाघा सीमा पर जाना था। लेकिन अभी तक मंत्रालय के अधिकारियों से कोई मंजूरी नहीं मिली है। इसलिए हम थोड़े निराश हैं। वे कह रहे हैं कि जब मुख्यधारा की क्रिकेट टीम सुरक्षित नहीं है तो आप वहां कैसे सुरक्षित रह सकते हैं। बेशक हम निर्णय को स्वीकार करेंगे लेकिन अंतिम क्षण तक फैसले को क्यों रोके रखा गया। हमें एक महीने या 25 दिन पहले क्यों नहीं बताया गया। एक प्रक्रिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें