Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीIndian Army Partners with TMR for Mountain Rescue Training

पहाड़ी इलाकों में बचाव अभियान की विशेष ट्रेनिंग लेगी सेना

भारतीय सेना ने पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में बचाव अभियानों के लिए तिरंगा माउंटेन रेस्क्यू (टीएमआर) के साथ समझौता किया। इस समझौते का उद्देश्य हिमस्खलन बचाव कौशल में सैनिकों को प्रशिक्षित करना है। यह पहल...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 18 Sep 2024 03:35 PM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी। सेना दुर्गम और पहाड़ी इलाकों में बचाव अभियान के लिए विशेष ट्रेनिंग लेगी। सेना ने इसके तहत बुधवार को तिरंगा माउंटेन रेस्क्यू (टीएमआर) के साथ अहम समझौता किया।

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी की मौजूदगी में सेंटर फॉर लैंड वारफेयर स्टडीज (सीएलएडब्ल्यूएस) में सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। बयान के अनुसार, यह समझौता पहाड़ी इलाकों में भारतीय सेना के राहत और बचाव अभियानों के संचालन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सहमति पत्र में यह प्रावधान है कि टीएमआर सेना के प्रशिक्षकों के लिए अनुकूलित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने में भारतीय सेना के साथ सहयोग करेगा, जिसका उद्देश्य हिमस्खलन बचाव एवं बचाव कौशल में सैनिकों को प्रशिक्षित करने की क्षमता में सुधार करना है। सेना प्रमुख ने अपने संबोधन में टीएमआर के प्रयासों और इस समझौते की सराहना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें