Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndian Army Launches Bharat Ranbhoomi Darshan Website on Army Day to Promote Historic Battlefields

सेना दिवस पर 'भारत रणभूमि दर्शन' वेबसाइट लॉन्च की जाएगी

15 जनवरी को सेना दिवस पर 'भारत रणभूमि दर्शन' नामक एक नई वेबसाइट लॉन्च की जाएगी। यह वेबसाइट सीमावर्ती क्षेत्रों और ऐतिहासिक युद्धक्षेत्रों को पर्यटन स्थलों के रूप में बढ़ावा देने के लिए बनाई गई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 13 Jan 2025 03:15 AM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, एजेंसियां। एक नई वेबसाइट 15 जनवरी को सेना दिवस के अवसर पर लॉन्च की जाएगी, जो सीमावर्ती क्षेत्रों और ऐतिहासिक युद्धक्षेत्रों को पर्यटन स्थलों के रूप में बढ़ावा देने के भारतीय सेना के प्रयासों को प्रदर्शित करेगी। इसके साथ ही यह नागरिकों को वीरता के इन स्थलों को देखने का मौका देगी। सेना ने रविवार को एक्स पर एक पोस्ट में आगामी सेना दिवस पर 'भारत रणभूमि दर्शन' वेबसाइट के लॉन्च से पहले एक वीडियो भी साझा किया। इसमें कहा गया है, ‘भारत रणभूमि दर्शन: वीरता को करीब से देखें भारतीय सेना सीमावर्ती क्षेत्रों और ऐतिहासिक युद्धक्षेत्रों को पर्यटन स्थलों में बदल रही है, जिससे नागरिकों को वीरता को करीब से देखने का मौका मिलेगा। उन पवित्र भूमियों का पता लगाएं जहां वीर सैनिकों ने लड़ाई लड़ी और आज भी मातृभूमि की सेवा की है।

वेबसाइट नागरिकों को देश के समृद्ध इतिहास में तल्लीन करने और हमारी सीमाओं को करीब से देखने की सुविधा प्रदान करेगी।

सेना ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा, देशभक्ति, इतिहास और प्राकृतिक सुंदरता का मिश्रण आपका इंतजार कर रहा है! #IndianArmy @DefenceMinIndia @SpokespersonMoD @HQ_IDS_India, ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें