लद्दाख में सेना का ड्रोन ए थॉन कार्यक्रम शुरू
- 15 हजार फीट की ऊंचाई पर ड्रोन के इस्तेमाल को लेकर रणनीति लेह,
- 15 हजार फीट की ऊंचाई पर ड्रोन के इस्तेमाल को लेकर रणनीति लेह, एजेंसी। लद्दाख में भारतीय सेना का दो दिवसीय ड्रोन ए थॉन कार्यक्रम मंगलवार से शुरू हो गया। सेना ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य दुर्गम इलाकों में कुशलता के साथ सैन्य ऑपरेशन को अंजाम देना है।
सेना और फिक्की के सहयोग से लद्दाख में 15 हजार फीट की ऊंचाई पर शुरू हुए कार्यक्रम में युद्ध के मैदान में ड्रोन के बेहतर इस्तेमाल पर रणनीति बनाना शामिल है। अधिकारियों ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत देश में बड़े पैमाने पर स्वदेशी ड्रोन का इस्तेमाल हो रहा है। सीमा पर इनका बेहतर इस्तेमाल हो इसको लेकर विस्तृत कार्य योजना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में देखा गया है कि युद्ध के दौरान ड्रोन का चलन बढ़ा है। ऐसे में सेना में ड्रोन की उपयोगिता बढ़ाना बेहद जरूरी है। कार्यक्रम के तहत 20 ड्रोन कंपनियों ने अपने उत्पादों को पेश किया।
.............
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।