Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndian Army Fully Capable to Tackle Any Situation at Border Says Jammu and Kashmir LG Manoj Sinha

सेना सीमा पर किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम : मनोज सिन्हा

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि भारतीय सेना सीमा पर किसी भी स्थिति से निपटने में पूरी तरह सक्षम है। उन्होंने आतंकवाद को खत्म करने और क्षेत्र में शांति सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 17 Feb 2025 01:56 PM
share Share
Follow Us on
सेना सीमा पर किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम : मनोज सिन्हा

जम्मू, एजेंसी। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को कहा कि भारतीय सेना सीमा पर किसी भी स्थिति से निपटने में पूरी तरह सक्षम है और दुश्मन ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। सीमा पार से गोलीबारी और नियंत्रण रेखा पर आईईडी हमले की हाल की घटनाओं के बीच उन्होंने यह बयान दिया।

उपराज्यपाल ने कहा, सुरक्षा एजेंसियों को आतंकवाद को खत्म करने और क्षेत्र में शांति सुनिश्चित करने के साफ तौर पर निर्देश दिए गए हैं, ऐसे में आतंकवाद रोधी अभियान बिना किसी रुकावट के जारी रहेंगे। उन्होंने एक खेल कार्यक्रम के दौरान मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में यह बात कही। बता दें कि जम्मू क्षेत्र में 11 फरवरी को अखनूर सेक्टर में संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा किए गए आईईडी से हमले में एक कैप्टन सहित दो सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे। राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा पर सीमा पार से गोलीबारी की अलग-अलग घटनाओं में सेना के दो जवान घायल हो गए थे, जबकि पिछले सप्ताह एक बारूदी सुरंग में धमाका होने से सेना का एक जवान घायल हो गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें