राजौरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर
नोटःःः यह खबर पूर्व में इसी शीर्षक से जारी की गई। - नियंत्रण रेखा
राजौरी/जम्मू, एजेंसी। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया। ये आतंकी भारी हथियारों से लैस थे। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि मुठभेड़ में दो एके-47, एक एम-4 राइफल और एक पिस्तौल सहित बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए। अधिकारियों ने बताया कि रविवार देर रात नौशेरा के लाम सेक्टर में सेना के सतर्क जवानों को सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों के एक समूह की हरकत का पता चला। इसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई।
सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने ‘एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि घुसपैठ की कोशिश के बारे में खुफिया एजेंसियों और पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर आठ और नौ सितंबर की दरमियानी रात को लाम में ‘ऑपरेशन कांची नामक घुसपैठ विरोधी अभियान शुरू किया गया।
30 अगस्त को मिली खुफिया जानकारी
जम्मू में रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने बताया कि 30 अगस्त को खुफिया जानकारी मिली थी। इसमें नौशेरा सेक्टर में आतंकवादियों की मौजूदगी का संकेत था। प्रवक्ता ने कहा कि घुसपैठ के सभी संभावित रास्तों पर कड़ी निगरानी रखी गई। उन्होंने कहा, 8 सितंबर की रात लगभग 7:30 बजे निगरानी दलों को इलाके में कुछ संदिग्ध गतिविधियों का पता लगा। इसके बाद भीषण गोलीबारी हुई। यह रात भर जारी रही।
...
तलाशी अभियान जारी
अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान जारी है। मुठभेड़ के बाद सेना के जवानों ने इलाके में चौकसी बढ़ा दी और पूरी रात कड़ी निगरानी की तथा सुबह होते ही तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। उन्होंने बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक तलाशी अभियान जारी था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।