सेना दिवस पैकेज:: सेना दिवस परेड समारोह को छोटे शहरों तक ले जाने की योजना
पुणे में सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि सेना दिवस परेड को छोटे शहरों में आयोजित करने की योजना है। संभावित स्थानों में गुवाहाटी, जबलपुर, जयपुर और भोपाल शामिल हैं। उन्होंने नारी शक्ति के...
पुणे, एजेंसी। सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बुधवार को कहा कि वे सेना दिवस परेड कार्यक्रम को छोटे शहरों में ले जाने की योजना बना रहे हैं। संभावित आयोजन स्थलों के रूप में गुवाहाटी, जबलपुर, जयपुर और भोपाल को चुना गया है। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय सेना में नारी शक्ति महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। भारतीय सेना दिवस हर साल 15 जनवरी को देश के सशस्त्र बलों और उनके द्वारा दिए गए बलिदानों के सम्मान में मनाया जाता है। जनरल द्विवेदी ने संवाददाताओं से कहा कि एक समिति उन स्थानों पर गौर करेगी जहां अगली परेड आयोजित करने के लिए सर्वोत्तम परिवेश उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा, हम रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को दर्शाते हुए स्थानीय रक्षा उत्पादन कंपनियों के योगदान को प्रदर्शित करने वाली झांकी और पूर्व सैन्यकर्मियों की पैदल टुकड़ियों को भी शामिल करने की योजना बना रहे हैं।
आत्मनिर्भर भारत पहल परेड की थीम
आत्मनिर्भर भारत पहल पुणे में सेना दिवस परेड की प्रमुख विशेषताओं और थीम में से एक थी। जनरल द्विवेदी ने कहा, परेड के दौरान हमने जो कुछ भी देखा, वह सब भारत में निर्मित था, चाहे वह रोबोट हो, क्वाडकॉप्टर हो, तोप-वज्र हो। उपकरणों के नाम में स्पष्ट रूप से भारत की झलक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।