Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndian Army Chief General Upendra Dwivedi Advocates Non-Political Military Role Amid Border Tensions with China

सेना को राजनीति में न घसीटें : सेना प्रमुख

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि सेना को राजनीति में नहीं घसीटना चाहिए। उन्होंने लद्दाख में चीन के साथ सीमा विवाद पर बातचीत को बढ़ावा देने की बात कही। जनरल द्विवेदी ने महिलाओं को सेना में...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 19 Feb 2025 07:51 PM
share Share
Follow Us on
सेना को राजनीति में न घसीटें : सेना प्रमुख

नई दिल्ली, एजेंसी। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बुधवार को कहा कि सेना को राजनीति में नहीं घसीटना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा हुआ तो यह चिंता की बात होगी। जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने राहुल गांधी के उस बयान पर यह टिप्पणी की, जिसमें कांग्रेस नेता ने कहा था कि सेना प्रमुख बोल चुके हैं कि लद्दाख सेक्टर में घुसपैठ हुई थी।

जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने एक समाचार एजेंसी से पॉडकास्ट में कहा, चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर हमने बातचीत को बढ़ावा दिया है। यदि हम एक-दूसरे से बात करेंगे तो बहुत से संदेह दूर हो पाएंगे। हमारी यह राय रही है कि किसी भी तरह से संदेह को खत्म किया जाए। इसके लिए हमने कोर कमांडर्स को ताकत दी है कि जहां भी संभव हो, वे फैसला ले लें। यदि बातचीत से कोई मसला हल होता है तो कर लिया जाए। उसके लिए किसी भी तरह की मंजूरी का इंतजार करने की जरूरत नहीं है। जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा, भारत लंबे समय से यह कहता रहा है कि हम संवाद चाहते हैं। लेकिन जब जरूरी होगा तो हम जंग से भी पीछे नहीं हटेंगे।

महिलाओं को सेना में शामिल करना चाहिए

जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने महिलाओं को देवी काली की तरह सेना में शामिल करने की अपनी टिप्पणी पर फिर से बात की। उन्होंने झांसी की रानी का उदाहरण दिया। कहा, रानी लक्ष्मीबाई के लिए कहा गया था, ‘बुंदेले हरबोलों के मुंह हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी। उन्होंने कहा कि हम महिलाओं को सेना में शामिल करने के हिमायती हैं।

विदेशों में हथियार बेच रहे

सेना प्रमुख ने हथियारों की बिक्री को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, आज हमारे यहां से विदेशों में हथियार भेजे जा रहे हैं। इसकी वजह यह है कि अब हथियार बनाने वाली कंपनियों को आसानी से लाइसेंस मिल रहे हैं और छूट मिल रही है।

-------

बांग्लादेश में पाक सेना, आईएसआई की मौजूदगी चिंता की बात

जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि वह भारत के चिकन नेक क्षेत्र (सिलीगुड़ी कॉरिडोर) के करीब बांग्लादेश के इलाकों में पाकिस्तानी सेना और आईएसआई की मौजूदगी को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित होना चाहिए की बांग्लादेश अपनी जमीन का इस्तेमाल भारत में आतंकवादी भेजने के लिए न करे।

‘जब तक बारिश नहीं, भोजन नहीं करूंगा

जनरल उपेंद्र द्विवेदी से पूछा गया कि पाकिस्तान कब समझेगा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, इस पर उन्होंने मजाकिया अंदाज में फिल्म गाइड का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा, फिल्म में एक पागल आदमी कहता है, ‘जब तक बारिश नहीं होगी, वह भोजन नहीं खाएगा। सेना प्रमुख ने कहा, वे (पाकिस्तान) इसी तरह अपनी ही बातों में फंस गए हैं। पाकिस्तान की सेना का भी कुछ यही हाल है। उन्होंने आगे कहा, पाकिस्तान का एजेंडा सिर्फ कश्मीर तक सीमित नहीं है और वे सिर्फ भारत विरोधी रुख को हवा दे रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें