Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndian Air Force Sergeant Surendra Kumar Mourned in Jhunjhunu Daughter Vows to Serve the Nation

शहीद की बेटी बोली, फौज में जाकर पापा की शहादत का बदला लूंगी

झुंझुनूं में शहीद वायु सेना के असिस्टेंट मेडिकल सार्जेंट सुरेंद्र कुमार का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया। उनकी 11 वर्षीय बेटी वर्तिका ने कहा कि उन्हें अपने पिता पर गर्व है और वह भी सैनिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 11 May 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on
 शहीद की बेटी बोली, फौज में जाकर पापा की शहादत का बदला लूंगी

झुंझुनूं, एजेंसी। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में शहीद हुए वायु सेना में असिस्टेंट मेडिकल सार्जेंट सुरेंद्र कुमार का राजस्थान के झुंझुनूं जिले में उनके पैतृक गांव मेहरादासी में रविवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर शहीद की 11 वर्षीय बेटी वर्तिका ने कहा, ‘मुझे गर्व है कि मेरे पापा देश की रक्षा करते हुए दुश्मनों को मारते हुए शहीद हुए। मैं भी अपने पापा की तरह सैनिक बनना चाहती हूं और उनकी शहादत का बदला लूंगी। एक-एक को खत्म करूंगी। पाकिस्तान को पूरी तरह खत्म कर देना चाहिए। उसने बताया कि पिता से आखिरी बार शुक्रवार की रात बात की थी।

उन्होंने कहा था कि आसमान में ड्रोन घूम रहे हैं, लेकिन हमला नहीं कर रहे। इससे पहले सुरेंद्र का पार्थिव शरीर रविवार सुबह उनके गांव पहुंचाया गया। उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए जिले के प्रभारी कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत, उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, सैनिक कल्याण मंत्री राज्यवर्धन राठौड़, राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ और अन्य नेता समेत भारी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे। अंतिम विदाई के दौरान हिंदुस्तान जिंदाबाद और शहीद सुरेंद्र अमर रहे के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। मालूम हो कि सार्जेंट सुरेंद्र कुमार शनिवार सुबह उधमपुर हवाई अड्डे पर पाकिस्तानी गोलाबारी में शहीद हो गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें