Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीIndia Women s Team Faces Sri Lanka in T20 World Cup Batting Improvement Needed

खेल : महिला टीम को बड़ी जीत के साथ नेट रन रेट में सुधारना होगा

श्रीलंका के खिलाफ आज होगा सामना, बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम दुबई, एजेंसी।

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 8 Oct 2024 04:28 PM
share Share

श्रीलंका के खिलाफ आज होगा सामना, बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम दुबई, एजेंसी। भारतीय महिला टीम बुधवार को टी-20 विश्व कप में श्रीलंका पर बड़ी जीत के साथ ही अपने नेट रन रेट में सुधार करने उतरेगी। भारतीय टीम अब तक टूर्नामेंट में आशा के अनुरूप में प्रदर्शन नहीं कर पाई। बल्लेबाजी उसकी कमजोरी कड़ी साबित हो रही है। टीम को श्रीलंका के खिलाफ खेल के हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन करना होगा क्योंकि ग्रुप के अंतिम मैच में उसका सामना ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम से होगा।

भारतीय टीम ने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम ने तीनों विभागों में खराब प्रदर्शन किया जिसका खामियाजा उसे हार से भुगतना पड़ा। पाक के विरुद्ध् गेंदबाजों ने तो उम्दा प्रदर्शन किया पर बल्लेबाज ने फिर लचर प्रदर्शन किया। टीम जीत तो गई पर नेट रन रेट में -1.217 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है। टूर्नामेंट में उम्मीदें बनाए रखने के लिए हरमनप्रीत की टीम को अब सभी मुकाबलों में बड़े अंतर से जीतना होगा।

शेफाली-मंधाना कर रही निराश : ओपनर शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना अभी तक टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाई हैं। बड़े-बड़े शॉट खेलने में माहिर शेफाली ने दो मैच में 17 की औसत से 32 रन बनाए हैं। मंधाना 9.50 की औसत से सिर्फ 19 रन बना पाई हैं। मध्यक्रम के बल्लेबाजों पर दबाव कम करने के लिए इन दोनों को बड़ी पारियां खेलनी होंगी।

हरमन का खेल संदिग्ध : कप्तान हरमनप्रीत ने पाक के खिलाफ टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। गर्दन में चोट के कारण मैच में उनका खेलना संदिग्ध है। इससे भारत की समस्या और बढ़ गई है। उन्होंने टीम के लिए अब तक 44 की औसत से सर्वाधिक 44 रन बनाए हैं। हरमन पाक के खिलाफ पिछले मैच में बल्लेबाजी करते समय चोटिल हो गई थी और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटना पड़ा था।

जेमिमा-रिचा की बढ़ेगी जिम्मेदारी : हरमन की गैरमौजूदगी में मध्यक्रम में जेमिमा और रिचा की जिम्मेदारी बढ़ जाएगी। इन दोनों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। जेमिमा भी अभी तक कोई कमाल नहीं कर पाई हैं। वहीं विकेट की पीछे प्रभाव छोड़ने वाली रिचा बल्लेबाज से नाकाम हो रही है। हरफनमौला दीप्ति को और बेहतर खेलना दिखाना होगा।

अरुंधति को चाहिए रेणुका साथ : मध्यम गति की गेंदबाज अरुंधति रेड्डी ने पाक के खिलाफ अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। वह अपनी यही लय कायम रखना चाहेंगी। हालांकि उन्हें रेणुका सिंह और पूजा वस्त्राकर से अधिक सहयोग की जरूरत है। पूजा पिछले मैच में नहीं खेली थी। रेणुका 6.25 रेणुका इकोनॉमी से तीन विकेट झटके हैं।

नहीं चल रही दीप्ति की फिरकी : भारतीय टीम स्पिन विभाग में दीप्ति शर्मा पर बहुत अधिक निर्भर है लेकिन वह टूर्नामेंट में अभी तक उनकी फिरकी का जादू नहीं चला है। वह काफी महंगी साबित हुई हैं। वह 8.69 की इकोनॉमी से सिर्फ एक विकेट चटका पाई हैं। हालांकि युवा ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल और लेग स्पिनर आशा शोभना अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही हैं।

हार की हैट्रिक से बचना चाहेगा श्रीलंका : श्रीलंकाई टीम हार की हैट्रिक से बचने की कोशिश करेगी। एशिया कप फाइनल में श्रीलंका ने भारत को हराकर खिताब जीता था। टीम एक बार फिर इस प्रतिद्वंद्वी पर जीत के साथ अपना अभियान पटरी पर लाने की कोशिश करेगी। भारतीय खिलाड़ी इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि अब श्रीलंका की टीम सिर्फ अपनी कप्तान सी अटापट्टू पर ही निर्भर नहीं है। उसके पास अन्य मैच विजेता खिलाड़ी भी हैं।

-------------

आज के मैच

स्कॉटलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका

दोपहर : 3:30 बजे

----------

भारत बनाम श्रीलंका

शाम 7:30 बजे

प्रसारण

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर

-----------------

आमने-सामने

कुल मैच : 25

भारत जीता : 20

श्रीलंका जीता : 4

बेनतीजा : 1

-------------

नंबर

-5 मैच विश्व कप में दोनों ने खेले हैं जिसमें से भारत ने चार और श्रीलंका ने एक जीता है

-18 रन दूर हैं भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा टी-20 में दो हजार रन पूरे करने से

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें