Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीIndia Women s Team Aims for First Win Against Pakistan in T20 World Cup

खेल : पाक को पटकनी दे पटरी पर लौटना चाहेगा भारत

भारतीय महिला टीम रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 विश्व कप में अपनी पहली जीत की तलाश में उतरेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद हरमनप्रीत की टीम को अपने प्रदर्शन में सुधार लाना होगा। भारतीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 5 Oct 2024 04:58 PM
share Share

शोल्डर : हरमनप्रीत की टीम को टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत की तलाश, चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से आज होगी टक्कर दुबई, एजेंसी। भारतीय महिला टीम रविवार को जब पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 विश्व कप में उतरेगी तो उसका लक्ष्य इस चिर प्रतिद्वंद्वी पर आठ साल से अपना दबदबा बनाए रखने के साथ ही पहली जीत दर्ज करना भी होगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती मैच में मिली हार को भुलाकर हरमनप्रीत कौर की टीम अपना अभियान पटरी पर लाना चाहेगी। इसके लिए भारत को टीम संयोजन की अपनी खामियों को दूर करना होगा।

बल्लेबाजों को रन बनाने होंगे और गेंदबाजों को विकेट चटकाने होंगे। कीवियों के खिलाफ भारत ने तीनों विभागों में लचर प्रदर्शन किया। फिर वह चाहे गेंदबाजी हो, बल्लेबाजी हो या फिर क्षेत्ररक्षण। इसका खामियाजा उसे 58 रन की हार के साथ भुगतना पड़ा। भारत का नेट रन रेट भी अच्छा नहीं है। टीम को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो अब प्रत्येक मैच जीतना जरूरी होगा। जरा सी भी चूक उसकी आगे की राह मुश्किल कर सकती है। भारत हालांकि पाक को हल्के से लेने की गलती नहीं कर सकता जिसका गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत है। उसके पास अनुभवी निदा डार, कप्तान फातिमा सना और सादिया इकबाल जैसे अच्छे गेंदबाज हैं।

हरमन खराब फॉर्म बढ़ा रही चिंता : कप्तान हरमनप्रीत को खुद मोर्चा संभालना होगा। उन्हें बल्ले से रन बनाकर साथियों को प्रेरित करना होगा। उनका सामना उस पाक टीम से होगा जिसने अपने शुरुआती मुकाबले में श्रीलंका को हराया है। इससे उसके हौसले काफी बुलंद होंगे। हरमन की खराब फॉर्म टीम की चिंता बढ़ा रही है। उनका यह अंतिम विश्व कप होगा और अगर ट्रॉफी जीतनी है तो रोहित की तरह आक्रामक खेल दिखाना होगा। शेफाली और मंधाना को अच्छी शुरुआत दिलानी होगी।

टीम संयोजन अहम : न्यूजीलैंड के खिलाफ अरुंधति रेड्डी के रूप में एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को शामिल करने के लिए भारत को अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करना पड़ा। इस वजह से हरमनप्रीत को तीसरे, जेमिमा को चौथे और रिचा को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा। अमूमन वे इन स्थानों पर बल्लेबाजी नहीं करती हैं।

तीन पेसर उतारना पड़ा महंगा : भारत का तीन तेज गेंदबाजों के साथ खेलने का फैसला सही साबित नहीं हुआ। पिच में नमी नहीं थी और न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने आसानी से उनका सामना किया। भारत इस कारण अपने तेज गेंदबाजों का पूरा उपयोग नहीं कर पाया जिसका उदाहरण पूजा वस्त्राकर हैं जिन्होंने सिर्फ एक ओवर किया। तीन तेज गेंदबाजों के साथ खेलने के कारण भारत को बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव को बाहर करना पड़ा और मैच के दौरान उनकी काफी कमी खली।

हेमलता को मिल सकता है मौका : भारत के बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। टूर्नामेंट में बने रहना है तो उन्हें दम दिखाना होगा। भारत अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए दयालन हेमलता को अंतिम एकादश में शामिल कर सकता है।

--------------------

आज के मैच

भारत बनाम पाकिस्तान

दोपहर : 3:30 बजे

---------

वेस्टइंडीज बनाम स्कॉटलैंड

शाम : 7:30 बजे

प्रसारण : स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर

----------

आमने-सामने

कुल मैच : 15

भारत जीता : 12

पाकिस्तान जीता : 03

-------------

नंबर गेम

-5 मुकाबले विश्व कप में दोनों ने खेले हैं भारत ने तीन और पाक ने दो जीते हैं

-8 साल से विश्व कप में पाक, भारत को हरा नहीं पाया है। पिछली बार 2016 में मात दी थी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें