Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia Women s Football Team Set to Give New Players Chance Against Maldives

खेल : फुटबॉल - मालदीव के खिलाफ और खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

मालदीव के खिलाफ और खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका महिला फुटबॉल

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 31 Dec 2024 05:25 PM
share Share
Follow Us on

मालदीव के खिलाफ और खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका महिला फुटबॉल

बेंगलुरु, एजेंसी। सीनियर राष्ट्रीय महिला टीम के साथ भारत में अपने कोचिंग करियर की शानदार शुरुआत करने वाले जोकिम एलेक्जेंडरस मालदीव के खिलाफ गुरुवार को खेले जाने वाले दूसरे मैत्री फुटबॉल मैच में और नए खिलाड़ियों को मौका देने के लिए तैयार हैं। स्वीडन के एलेक्जेंडरसन की देखरेख में टीम ने सोमवार को मालदीव को पहले मैच में 14-0 से हराया। इस मैच में भारत के लिए आठ खिलाड़ियों ने पदार्पण किया था।

लिंडा ने किए चार गोल : पदार्पण करने वालों में लिंडा कोम सर्टो सबसे प्रभावशाली साबित हुईं। उन्होंने चार गोल किए। लिंडा ने अनुभवी स्ट्राइकर और ओडिशा एफसी टीम की साथी प्यारी खाखा के साथ शानदार साझेदारी बनाई। इस जोड़ी ने सात गोल दागे। भारतीय कोच ने कहा, हम अगले मैच में शुरू से ही अनुभवहीन खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने की कोशिश करेंगे। हम टीम में कुछ और बदलाव करने जा रहे हैं।

इस साल जुलाई में एआईएफएफ से साल की सर्वश्रेष्ठ उभरती हुई खिलाड़ी का पुरस्कार हासिल करने वालीं नेहा ने भी दो गोल किए। स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर मैदान में उतरने वालीं काजोल डिसूजा और रिम्पा हलदर ने भी गोल के साथ अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया।

भारतीय कोच ने कहा कि मालदीव दूसरे मैच में मजबूत वापसी की कोशिश करेगा, ऐसे में खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें