Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia Women s Cricket Team Sets Record with 435 Runs Smriti Mandhana and Pratika Rawal Shine

खेल : भारत ने क्लीन स्वीप किया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 435 रन बनाकर अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया। स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने शतकीय पारियां खेलीं। टीम ने 304 रन से जीत हासिल की, जो कि उनकी अब...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 15 Jan 2025 07:53 PM
share Share
Follow Us on

शोल्डर : मंधाना और प्रतिका के शतकों से बनाया अपना सबसे बड़ा स्कोर, आयरलैंड को 304 रन से हराकर दर्ज की अपनी सबसे बड़ी जीत राजकोट, एजेंसी। बेटियों ने बुधवार को भारतीय क्रिकेट का एक और सुनहरा अध्याय लिख दिया। स्मृति मंधाना की अगुआई में टीम ने पहले भारतीय क्रिकेट (पुरुष और महिला) का सबसे बड़ा वनडे स्कोर बनाया। उसके बाद टीम ने रनों के हिसाब से अपनी अब तक सबसे बड़ी जीत दर्ज की। मंधाना और प्रतिका रावल के ताबड़तोड़ शतकीय धमाकों से महिला टीम ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में पांच विकेट पर 435 रन बनाए।

वनडे में भारतीय पुरुष टीम का सबसे बड़ा स्कोर पांच विकेट पर 418 रन है जो उसने 2011 में इंदौर में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था।इसके बाद दीप्ति शर्मा की फिरकी के जादू से आयरलैंड को 31.4 ओवर में मात्र 131 रन पर ढेर कर 304 रन से रिकॉर्ड जीत दर्ज की। इससे पहले टीम ने 2017 में दक्षिण अफ्रीका में इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 249 रन से जीत दर्ज की थी। भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया।

कार्यवाहक कप्तान मंधाना (135) ने प्रतिका (154) के साथ पहले विकेट के लिए 233 रन जोड़कर टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। इस दौरान मंधाना ज्यादा आक्रामक रही। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 39 गेंद में पहले पचास रन पूरे करने के बाद अगले पचास रन पूरे करने के लिए सिर्फ 31 गेंद लीं। वह वनडे में सबसे तेज शतक जड़ने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गईं। बाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने हवाई शॉट लगाने से भी गुरेज नहीं किया। वहीं रेलवे का प्रतिनिधित्व करने वाली प्रतिका ने अपनी कप्तान का पूरा साथ निभाते हुए शानदार पारी खेली। उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक जड़कर इस मैच को और भी खास बना दिया। वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली सीरीज में पदार्पण करने वाली प्रतिका ने चार पारियों में तीन अर्धशतक जड़े थे। इस बार उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 100 गेंद में शतक जड़कर शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने धैर्य और आक्रामकता का सही मेल दिखाया और अपनी पारी के दौरान 12 चौके और एक छक्का जड़ा।

भारतीय जोड़ी ने पावरप्ले के दौरान 90 रन और अगले 10 ओवर में 67 रन जोड़े जिससे स्कोरिंग गति तेज रही। इस तरह दोनों ने पिछली छह पारियों में से चौथी बार 100 रन की भागीदारी बनाई। स्मृति ने कैलेंडर वर्ष का अपना पहला शतक अर्लेन कैली की गेंद पर शानदार ड्राइव के साथ पूरा किया। स्मृति ने इसी गेंदबाज के ओवर में लगातार दो छक्के जड़े। तीसरे नंबर पर उतारी गईं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष (59) ने भी फॉर्म में वापसी की। यह वनडे में उनका पांचवां अर्धशतक था। तेजल ने 28 और हरलीन ने 15 रन का योगदान दिया। आयरलैंड ने सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया लेकिन ये सभी भारत की बल्लेबाजों के सामने संघर्ष करती दिखीं। वहीं खराब क्षेत्ररक्षण ने उनकी परेशानी और बढ़ा दी।

आयरलैंड की टीम की शुरुआत काफी खराब रही जिसने 24 रन तक दो विकेट गंवा दिए थे लेकिन ओर्ला प्रेंडरगास्ट (36) और सारा फोर्ब्स (41) के तीसरे विकेट के लिए 64 रन से टीम 88 रन तक पहुंची। पर तनुजा कंवर (31/2) के प्रेंडरगास्ट को आउट करने के बाद भारतीयों ने आयरलैंड के बल्लेबाजी क्रम की सात खिलाड़ियों को महज 33 रन के अंदर समेट दिया। दीप्ति ने तीन विकेट चटकाए।

--------------------------

महिला वनडे में पांच सबसे बड़े स्कोर

टीम स्कोर बनाम वर्ष

न्यूजीलैंड 491/4 आयरलैंड 2018

न्यूजीलैंड 455/5 पाकिस्तान 1997

न्यूजीलैंड 440/3 आयरलैंड 2018

भारत 435/5 आयरलैंड 2025

न्यूजीलैंड 418 आयरलैंड 2018

------------------------

मंधाना सबसे तेज शतक जड़ने वाली भारतीय

मंधाना 70 गेंदों में शतक जड़कर भारत की ओर से सबसे तेज सैकड़ा लगाने वाली भारतीय खिलाड़ी बन गईं। उन्होंने हरमनप्रीत कौर (87 गेंद, 2024 बनाम दक्षिण अफ्रीका) का रिकॉर्ड तोड़ा। जेमिमा और हरमन 90-90 गेंदों में सैकड़ा लगाकर संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं।

आठ साल बाद

आठ साल में पहली जबकि कुल तीसरी बार एक मुकाबले में दो भारतीय बल्लेबाजों ने शतकीय पारियां खेली। इससे पहले मिताली राज और रेशमा गांधी ने 1999 और दीप्ति और पूनम राउत 2017 ने ऐसा किया था।

दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी

मंधाना और प्रतीका ने पहले विकेट के लिए 233 रन जोड़े भारतीय की ओर से किसी भी विकेट लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले दीप्ति और राउत ने 2017 में 320 और मिताली और गांधी ने 1999 में अटूट 258 रन जोड़े थे। यह दोनों साझेदारियां भी पहले विकेट के लिए हुई थीं और टीम आयरलैंड की थी। मधांना और प्रतीका ने अपनी साझेदारी के दौरान 8.73 की रन रेट से रन बनाए जो 200 प्लस की साझेदारी के दौरान दूसरी सर्वाधिक है। रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की अमेलिया केर और एल कास्पेरेक (8.89) के नाम है।

-------------------------

नंबर गेम

-3 लगातार मैंचों में 350 प्लस स्कोर करने वाली भारत तीसरी टीम है। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने इससे पहले ऐसा किया था

-9 छक्के लगाकर भारत ने सर्वाधिक छक्कों का अपना रिकॉर्ड सुधारा। पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आठ छक्के जड़े थे

-57 बाउंड्री (48 चौके, नौ छक्के) भारतीय बल्लेबाजों ने मैच में लगाए जो टीम की ओर से तीसरे सर्वाधिक हैं

-------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें