खेल : क्रिकेट - भारतीय महिला टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया को उसके गढ़ में हराने की चुनौती
भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी। पिछले चार वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है। इस बार हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम को...
वनडे सीरीज : तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा, पिछले चार मैच लगातार ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं भारतीय महिला टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया को उसके गढ़ में हराने की चुनौती
53 वनडे मुकाबले दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए
43 में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली, 10 मुकाबले भारत ने जीते
16 वनडे ऑस्ट्रेलिया में हुए, भारतीय टीम ने चार ही जीते
प्रसारण : सुबह 08:50 बजे से स्टार स्पोर्ट्स पर
ब्रिस्बेन, एजेंसी। भारत और ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के रोमांच के बीच दोनों देशों की महिला क्रिकेट टीमें गुरुवार से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी। इसमें हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम के सामने मेजबान टीम को उसके गढ़ में हराने की चुनौती होगी।
दूसरा मैच 8 दिसंबर को इसी मैदान पर जबकि आखिरी मैच पर्थ में 11 दिसंबर को होगा।
आसान नहीं है राह : पिछले करीब आठ महीने से इस प्रारूप में नहीं खेली ऑस्ट्रेलिया की चुनौती भारत के लिए हमेशा कठिन रही है। पिछली बार 2021 में यहां तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2-1 से हराया था। इसके बावजूद मेहमान टीम के साथ ही गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की नजरें अगले साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप से पहले खुद को आजमाने पर लगी होंगी।
भारत की उम्मीदों का दारोमदार अनुभवी सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना पर रहेगा जिन्होंने पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ निर्णायक वनडे में शतक जमाकर भारत को जीत दिलाई। उन पर इस लय को कायम रखते हुए भारत को ठोस शुरुआत देने की जिम्मेदारी रहेगी। उन्होंने पिछले छह वनडे में सत्तर से ऊपर की औसत से 448 रन बनाए हैं।
हीली की कमी खलेगी : ऑस्ट्रेलिया को कप्तान एलिसा हीली की कमी खलेगी जो घुटने की चोट के कारण बाहर हैं। उनकी जगह क्वींसलैंड और सिडनी थंडर्स की बल्लेबाज जॉर्जिया वोल को पदार्पण का मौका दिया गया है। हरफनमौला तहलिया मैक्ग्रा टीम की कमान संभालेंगी जिनके प्रदर्शन पर बहुत कुछ निभर करेगा।
मैक्ग्रा ने कहा, भारतीय टीम में कई बड़ी खिलाड़ी हैं। उनके खिलाफ हर मुकाबला कड़ी टक्कर वाला होता है। हमारे घरेलू मैचों में भी भारतीय टीम को दर्शकों का काफी समर्थन मिलता है।
छेत्री की पहली सीरीज : भारतीय टीम को विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया की कमी खलेगी जो महिला बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के लिए खेलते हुए कलाई की चोट का शिकार हो गईं। उनकी जगह शामिल युवा विकेटकीपर उमा छेत्री अपनी पहली वनडे सीरीज में छाप छोड़ना चाहेंगी।
खराब फॉर्म से जूझ रहीं शेफाली वर्मा को टीम में जगह नहीं मिल सकी है जिन्होंने टी-20 विश्व कप में चार पारियों में सिर्फ 97 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर की फॉर्म भी चिंता का विषय है जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में तीनों मैचों में दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सकी थीं।
पैरी उपलब्धि के करीब : अनुभवी कंगारू बल्लेबाज एलिसे पैरी 4000 वनडे रन पूरे करने से सिर्फ 42 रन दूर हैं। ऑस्ट्रेलिया ने मार्च के बाद से वनडे क्रिकेट नहीं खेला है जब उसने ढाका में बांग्लादेश को तीनों मैचों में हराकर सीरीज जीती थी। ऑस्ट्रेलिया ने पिछली बार जनवरी में मुंबई में खेली गई सीरीज में तीनों मैच जीतकर क्लीन स्वीप किया था। सलामी बल्लेबाज फोबे लिचफील्ड ने उस सीरीज में एक शतक समेत 260 रन बनाए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।