Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीIndia vs Syria Intercontinental Cup Final Showdown for Championship

खेल : भारत को खिताब बचाने के लिए सीरिया पर चाहिए जीत

भारत और सीरिया के बीच इंटरकांटिनेंटल कप के फाइनल में मुकाबला होगा। भारत ने पहले मैच में मॉरीशस के खिलाफ ड्रॉ खेला, जबकि सीरिया ने जीत दर्ज की। भारत को खिताब बचाने के लिए जीत की जरूरत है, जबकि सीरिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 8 Sep 2024 12:08 PM
share Share

हैदराबाद, एजेंसी। मेजबान भारत और सीरिया सोमवार को इंटरकांटिनेंटल कप ट्रॉफी के तीसरे और अंतिम मैच में जब आमने-सामने होंगे तो जीत दर्ज करने वाली टीम के सिर ताज सजेगा। भारत ने टूर्नामेंट के अपने शुरुआती मैच में मॉरीशस के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ खेला था। सीरिया ने इस टीम के खिलाफ शुक्रवार को 2-0 से जीत दर्ज की थी। गत चैंपियन भारत को खिताब बचाने के लिए जीत की जरूरत है जबकि सीरिया ड्रॉ पर भी चैंपियन बन जाएगा। सीरिया का भारत में टूर्नामेंट खेलने का एक लंबा इतिहास है, लेकिन खिताब हमेशा उनसे दूर रहा है। पश्चिम एशियाई टीम  2007 और 2009 में लगातार नेहरू कप फाइनल में भारत से हार गई थी। टीम 2012 में चौथे स्थान पर थी। टीम 2019 इंटरकांटिनेंटल कप में भारत के अपने पिछले दौरे में तीसरे स्थान पर रही थी। पिछले साल नवंबर से जीत का इंतजार कर रही भारतीय टीम के लिए सीरिया की चुनौती को ध्वस्त करना आसान नहीं होगा।

शनिवार को अपना 56वां जन्मदिन मनाने वाले भारतीय कोच मानोलो मार्केज ने कहा, यह दोनों टीमों के लिए मुश्किल मैच होगा। यह दोस्ताना मैच की तरह है, लेकिन जो टीम इसे जीतेगी वह ट्रॉफी की हकदार बनेगी।  हमें उम्मीद है कि हम अच्छा खेलेंगे और टूर्नामेंट जीतेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें