Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीIndia vs South Africa T20 Series Key Players to Watch as Young Brigade Takes Center Stage

खेल : युवा ब्रिगेड का होगा इम्तिहान

टी-20 सीरीज शोल्डर : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की सीरीज का पहला

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 7 Nov 2024 05:07 PM
share Share

टी-20 सीरीज शोल्डर : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज, सैमसन, अभिषेक और रमनदीप के प्रदर्शन पर रहेगी निगाह

डरबन, एजेंसी। भारतीय युवा ब्रिगेड का स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कड़ा इम्तिहान होगा। दोनों के बीच शुक्रवार से शुरू हो रही चार मैचों की टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करन युवा खिलाड़ियों के पास छाप छोड़ने का यह अच्छा मौका होगा। निगाह संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा के साथ ही पहली बार टीम के शामिल किए गए यश दयाल, विजयकुमार विशक और रमनदीप सिंह पर भी रहेंगी। दक्षिण अफ्रीका को उसके घर में शिकस्त देने के लिए सूर्यकुमार एंड कंपनी को दे दनादन रन बरसाने होंगे। दक्षिण अफ्रीकी टीम जून में विश्व कप के फाइनल में भारत के हाथों मिली हार को भूली नहीं होगी। वह घर में भारतीय टीम को मात देकर उस हार का गम कुछ कम करना चाहेगी।

संजू-अभिषेक करेंगे ओपनिंग : संजू और अभिषेक की जोड़ी एक बार फिर ओपनिंग करेगी। इन दोनों ने बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में पारी का आगाज किया था। संजू ने टीम प्रबंधन के फैसले को सही साबित करते हुए 50 की औसत से सर्वाधिक 150 रन बनाए थे। इसमें करियर का पहला टी-20 शतक भी शामिल था। रोहित इस प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं और ऐसे में संजू कुछ अच्छी पारियां खेल कर शीर्ष क्रम में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश करेंगे। वहीं, अभिषेक के लिए यह सीरीज अहम है। जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में शतक जड़ने के बाद वह रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। उन्हें अपनी जगह पक्की करने के लिए अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी। वह बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज के रूप में भी छाप छोड़ना चाहेंगे।

तिलक के पास भी मौका : हैदराबाद के ऑलराउंडर तिलक के पास भी खुद को साबित करने का यह अच्छा मौका है। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पदार्पण में दम दिखाने के बाद से बेदम रहा है। वह 16 मैच में 33.60 की औसत से सिर्फ 336 रन बना पाए हैं। इसमें दो अर्धशतक है। पिछला पचासा उन्होंने अक्तूबर 2023 में एशियाई में जड़ा था। वह बल्ले के साथ अपनी फिरकी का भी जादू बिखरेने को बेताब होगा। रिंकू, सूर्य और हार्दिक अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखना चाहेंगे।

अर्शदीप और जितेश दिखाएंगे दम : विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा बल्ले तो और अर्शदीप गेंद से दम दिखाएंगे। सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर यह दोनों मेगा नीलामी से पहले आईपीएल फ्रेंचाइजी को भी प्रभावित करना चाहेंगे। इन दोनों के साथ विशाक और आवेश भी टीमों की निगाह रहेगी। इन चारों को फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया है। स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भी फिरकी का जादू जारी रखना चाहेंगे। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने प्रभावित किया था। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले रमनदीप भी अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।

क्लासेन और मार्कराम में है दम : भारतीय गेंदबाजों को क्लासेन, मिलर और मार्कराम को बड़ी पारियां खेलने से रोकना होगा। अगर इनका बल्ला चला तो फिर भारत के लिए राह काफी मुश्किल होगी। हेंड्रिक्स, यानसेन, कोएत्जी और बार्टमैन भी मैच का रुख बदलने का दम रखते हैं।

टीम : भारत : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, हार्दिक, अक्षर, रमनदीप, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, आवेश खान, यश दयाल।

दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, यानसेन, क्लासेन, पैट्रिक क्रुगर, केशव, मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेल्टन, एंडिले सिमलेन,ट्रिस्टन स्टब्स।--------------------------

आमने-सामने

कुल मैच : 27

भारत जीता : 15

दक्षिण अफ्रीका जीता : 11

बेनतीजा : 1

-------------

17 साल बाद डरवन में टक्कर

दोनों टीमें 17 साल बाद डरवन में टकराएंगी। इससे पहले 2007 में विश्व कप के दौरान खेले एकमात्र मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 37 रन से हराया था। भारत टीम यहां कोई मुकाबला नहीं हारी है। पांच मुकाबलों में से तीन जीते हैं। जबकि पाक के खिलाफ एक मुकाबला टाई रहा है। स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच बेनतीजा रहा है। ये सभी मैच पहले टी-20 विश्व कप के दौरान हीं खेले गए थे।

आठ साल से जीती नहीं मेजबान टीम : दक्षिण अफ्रीका की टीम यहां पिछले आठ साल से जीती नहीं है। उसे यहां पिछली जीत मार्च 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन विकेट से मिली थी। उसके बाद चार मैच खेले और सभी हारे।

----------------

सूर्य 150 छक्कों से छह दूर

सूर्यकुमार टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 150 छक्के पूरे करने वाले दूसरे भारतीय और दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बनने से छह छक्के दूर हैं। वह अब तक 144 छक्के लगा चुके हैं। रोहित शर्मा (205) और न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (173) ही अभी तक यह उपलब्धि हासिल कर पाए हैं। वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन के भी सूर्य के बराबर छक्के हैं।

तो हार्दिक को पीछे छोड़ देंगे सूर्य : सूर्य की कप्तानी में टीम ने 13 मुकाबलों में से 10 जीते हैं। दो हारे और एक टाई रहा है। वह एक और जीत दर्ज करते हुए टीम के चौथे सबसे सफल कप्तान बन जाएंगे। वह इस मामले में हार्दिक पांड्या (16 मैच, 10 जीत) को पीछे छोड़ देंगे। रोहित की कप्तानी में सर्वाधिक 49 मैच जीते हैं। धौनी (41) दूसरे और कोहली (30) तीसरे नंबर पर हैं।

---------------

चाहल-भुवी से आगे निकल सकते हैं अर्शदीप

अर्शदीप टी-20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय बनने से दस विकेट दूर हैं। अगर वह इस सीरीज में ऐसा करने में सफल रहते हैं तो वह युज्वेंद्रा चाहल (96), भुवनेश्वर कुमार (90) और बुमराह (89) को पीछे छोड़ देंगे। वाएं हाथ का यह 25 वर्षीय तेज गेंदबाज 56 मैच में 8.28 की इकोनॉमी से 87 विकेट चटका चुका है। इसमें दो बार चार विकेट भी शामिल हैं। हार्दिक के नाम भी 8.17 की इकोनॉमी से 87 विकेट ही हैं। हालांकि इसके लिए उन्होंने 105 मैच खेले हैं।

-----------------

नंबर गेम

-9 मैच दक्षिण अफ्रीका में दोनों खेले हैं जिसमें से भारत ने छह और मेजबान टीम ने तीन जीते हैं

-21 रन दूर हैं रिंकू पांच सौ रन पूरे करने से। वह 59.87 की औसत से 26 मैच में 479 रन बना चुके हैं

-------------

प्रसारण : रात 8:30 बजे

स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर

------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें