Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीIndia vs Pakistan Clash in U-19 Women s Asia Cup on December 15

खेल : क्रिकेट - महिला एशिया कप में भारत, पाक 15 दिसंबर को भिड़ेंगे

अंडर-19 महिला एशिया कप में भारत, पाक 15 दिसंबर को भिड़ेंगे 02 ग्रुप

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 13 Nov 2024 09:43 PM
share Share

अंडर-19 महिला एशिया कप में भारत, पाक 15 दिसंबर को भिड़ेंगे

02 ग्रुप में तीन-तीन टीमें शामिल होंगी

22 दिसंबर को खिताबी मुकाबला होगा

कोलंबो, एजेंसी। महिला अंडर-19 एशिया कप के शुरुआती सत्र के लिए चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान की टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है। एशियाई क्रिकेट परिषद ने बुधवार को इस टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा की।

छह टीमें पेश करेंगी चुनौती : छह टीमों का यह टूर्नामेंट मलेशिया में होगा, जिसमें तीन-तीन टीमों के दो समूह होंगे। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और नेपाल हैं जबकि ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका और मेजबान मलेशिया की टीमें शामिल हैं। प्रतियोगिता के सभी मैच कुआलालंपुर के बेयूमास ओवल में होंगे।

टूर्नामेंट 15 दिसंबर को मेजबान मलेशिया और श्रीलंका के मैच से शुरू होगा। इसी दिन दूसरे मुकाबले में भारत का सामना पाकिस्तान से होगा। अगले दिन, श्रीलंका का मुकाबला बांग्लादेश से होगा, उसके बाद पाकिस्तान का मुकाबला नेपाल से होगा।

नेपाल से 17 को मुकाबला : ग्रुप चरण के आखिरी दौर का मैच 17 दिसंबर को होगा। इस दिन बांग्लादेश का मुकाबला मलेशिया से होगा, उसके बाद भारत का सामना नेपाल से होगा। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें 19 और 20 दिसंबर को होने वाले ‘सुपर फोर राउंड में जगह बनाएंगी, जबकि पांचवें/छठे स्थान का प्ले-ऑफ 18 दिसंबर को होगा। ‘सुपर फोर की शीर्ष दो टीमों के बीच 22 दिसंबर को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें