Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीIndia vs New Zealand First Test Rain Threatens Match Outcome WTC Final Hopes on Line

खेल : कहीं मौसम न बिगाड़ दे टीम इंडिया का खेल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट आज एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू हो रहा है। बारिश के कारण मैच ड्रॉ होने पर भारत का डब्ल्यूटीसी फाइनल का इंतजार बढ़ सकता है। भारतीय ओपनर्स यशस्वी और गिल फॉर्म...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 15 Oct 2024 04:54 PM
share Share

शोल्डर : न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट आज से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में, मैच ड्रॉ होने पर भारत का डब्ल्यूटीसी फाइनल का इंतजार बढ़ जाएगा बेंगलुरु, एजेंसी। बारिश एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले टेस्ट में खलल डाल सकती है। मंगलवार को यहां भारी बारिश हुई। इससे भारतीय टीम का अभ्यास सत्र रद्द करना पड़ा। बुधवार से शुरू होने वाले मैच के शुरुआती दो दिन में 70 से 90 प्रतिशत बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने पांचों दिन बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में अगर मैच ड्रॉ रहता है तो टीम इंडिया का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के लिए लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह पक्की करने का इंतजार बढ़ जाएगा। तीनों मैच जीतने की सूरत में भारतीय टीम लगभग फाइनल में प्रवेश कर लेती। लेकिन एक मैच ड्रॉ रहने की स्थिति में उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज तक इंतजार करना होगा।

बांग्लादेश का सफाया करने के बाद रोहित एंड कंपनी के हौसले काफी बुलंद है। टीम 12 साल से घर में अपना अजेय अभियान जारी रखना चाहेगी। वहीं न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका से मिली हार के बाद नए कप्तान टॉम लैथम के मार्गदर्शन में विजय के साथ नई शुरुआत करने की कोशिश करेगी।

यशस्वी-गिल दिखा रहे दम : युवा भारतीय ओपनर यशस्वी और गिल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। कोहली और रोहित करियर के आखिरी पड़ाव में हैं। गिल और यशस्वी पर उनकी विरासत को आगे ले जाने की बड़ी जिम्मेदारी है। गिल ने पिछली दस पारियों में तीन शतक और दो अर्धशतक जड़े हैं। वहीं यशस्वी ने आठ पारियों में एक दोहरा शतक और पांच अर्धशतक जमाए हैं। उनके लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ इस लय को कायम रखकर आगे की कठिन चुनौतियों का सामना करने के लिए आधार तैयार करना जरूरी है।

यशस्वी को पेसरों के खिलाफ रिकॉर्ड सुधारना होगा : गिल ने तेज गेंदबाजों की इनकमिंग गेंदों के खिलाफ परेशानी से पार पा लिया है। लेकिन ऐसी गेंदों पर विकेट गंवाने से बचना होगा। चेन्नई में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन ने उन्हें काफी परेशान किया और पवेलियन भी भेजा। वहीं यशस्वी भी तेज गेंदबाजों को आक्रामक शॉट खेलने के प्रयास में तीन बार आउट हुए हैं। वह अब तक 20 पारियों में 12 बार तेज गेंदबाजों को अपना विकेट दे बैठे हैं। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज से पहले उन्हें तेज गेंदबाजों के सामने अपना रिकॉर्ड दुरुस्त करना होगा। न्यूजीलैंड के पास भी हेनरी, ओ राउरकी और साउदी के रूप में आक्रामक तेज गेंदबाज हैं। ऐसे में गिल और यशस्वी पर जिम्मेदारी और भी बढ़ जाएगाी।

कोहली को रचिन से बचना होगा : विराट और रोहित सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं। रोहित ने इस साल 15 टेस्ट पारियों में दो शतक और एक अर्धशतक लगाया लेकिन बाकी 13 पारियों में 497 रन ही बना सके हैं। वहीं, कोहली ने इस साल छह पारियों में एक अर्धशतक भी नहीं लगाया है। उन्हें न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनरों एजाज पटेल और रचिन को संभलकर खेलना होगा जो पहले भी उन्हें परेशान कर चुके हैं।

फिरकी में फंस रहे कीवी : भारत के सामने समस्याएं बड़ी नहीं है लेकिन न्यूजीलैंड को गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में कई दिक्कतों से गुजरना पड़ रहा है। स्पिनरों के सामने बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण कीवी टीम को श्रीलंका ने 2-0 से हराया। अब भारत के अश्विन और जडेजा जैसे खतरनाक स्पिनरों का सामना करना उनके लिए कठिन चुनौती होगा। यहां की पिच स्पिनरों की मददगार रहती है। ऐसे में भारतीय स्पिनर कहर बरपा सकते हैं। इनके अलावा बुमराह भी फॉर्म में हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट में 11 विकेट चटकाए थे। पांचवें गेंदबाज पर फैसला लेने से पहले भारतीय टीम प्रबंधन को काफी सोच विचार करना होगा। पिछली सीरीज की तरह संयोजन रखने पर आकाश दीप तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर बुमराह और सिराज का साथ दे सकते हैं। भारत कुलदीप या अक्षर को भी उतार सकता है जो निचले क्रम पर उपयोगी बल्लेबाज भी हैं।

--------------

टीमें : भारत : रोहित (कप्तान), बुमराह, यशस्वी, शुभमान, कोहली, राहुल, सरफराज, पंत, ध्रुव, अश्विन, जडेजा, अक्षर, कुलदीप, सिराज,आकाश दीप।

न्यूजीलैंड : टॉम लैथम (कप्तान), कॉन्वे, चैपमैन, यंग, डेरिल, फिलिप्स, ब्रासवेल, सेंटनर, रचिन, ब्लंडेल, पटेल, डफी, हेनरी, साउदी, ओ राउरकी।

----------------

प्रसारण : सुबह 9: 30 से

स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर

----------------

आमने-सामने

कुल मैच : 62

भारत जीता : 22

न्यूजीलैंड जीता : 13

ड्रॉ : 27

--------------

भारत में न्यूजीलैंड

कुल मैच : 36

भारत जीता : 17

न्यूजीलैंड : 2

ड्रॉ : 17

--------------

कीवी 36 साल से भारत में टेस्ट नहीं जीते

न्यूजीलैंड की 36 से भारतीय सरजमीं पर पहली जीत की तलाश है। कीवियों ने भारत में सिर्फ दो टेस्ट जीत हैं। उसे पिछली जीत 1988 में वानखेड़े स्टेडियम में जॉन राइट की कप्तानी में 136 रन से मिली थी। भारत की कमान तक दलीप वेंगसरकर के हाथ में थी। इससे पहले उसने 1969 में नागपुर में जीत दर्ज की थी।

राइट और ग्राहम के क्लब में शामिल होना चाहेंगे लैथम

लैथम भारत में सीरीज जीतने वाले तीसरे कप्तान बनाना चाहेंगे। अगर कीवी टीम एक भी मैच जीत पाई तो लैथम दिग्गज ग्राहम डाउलिंग और राइट के बाद भारतीय सरजमीं पर विजय पताका फहराने वाले तीसरे कप्तान बन जाएंगे। हालांकि इसके लिए कीवियों को हर विभाग में सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा

-------------------

9 हजारी बनने के करीब विराट

विराट कोहली टेस्ट में नौ हजार रन पूरे करने वाले चौथे भारतीय बनने से सिर्फ 53 रन दूर हैं। उन्होंने 115 मैचों में 48.89 की औसत से 8947 रन बनाए हैं। अब तक सचिन (15921), द्रविड़ (13265) और गावस्कर (10122) ही यह उपलब्धि हासिल कर पाए हैं।

----------------

नंबर गेम

-74.24 प्रतिशत अंकों के साथ भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी में शीर्ष पर है

-8 मैच जीते हैं टीम ने अब तक 11 में से और सिर्फ दो हारे और एक ड्रॉ रहा है

-12 साल बाद दोनों टीमें बेंगलुरु में खेलेंगी। तीन मैच जो यहां खेले हैं सभी भारत ने जीते हैं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें