खेल : भारत-इंग्लैंड की टीमें पहले टी-20 मैच के लिए कोलकाता पहुंचीं
कोलकाता में विश्व चैंपियन भारत और इंग्लैंड की टीमें पहले टी-20 मैच के लिए पहुंच गईं। ईडन गार्डंस पर तीन साल बाद अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबला होगा। दोनों टीमों के बीच पांच टी-20 और तीन वनडे मैचों की...
कोलकाता, एजेंसी। विश्व चैंपियन भारत और इंग्लैंड टीमें बुधवार को होने वाले पहले टी-20 मैच के लिए यहां पहुंच गईं। ऐतिहासिक ईडन गार्डंस पर तीन साल बाद कोई अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। एसए 20 खेलकर आए इंग्लैंड के हरफनमौला लियाम लिविंगस्टान सबसे पहले पहुंचे जो दक्षिण अफ्रीका से सीधे आए थे। जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम के बाकी सदस्य दुबई से शाम को यहां पहुंचे। टीम इंडिया के खिलाड़ी अपने-अपने शहरों से आए हैं। नितिश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह सबसे पहले पहुंचे। उसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा आए। मुख्य कोच गौतम गंभीर और बाकी खिलाड़ी शाम को पहुंचे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।