Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia vs Bangladesh T20 Series Young Guns Shine as Mayank s Fitness Tested

खेल : युवा ब्रिगेड के पास छाप छोड़ने का मौका

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज होगा। युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा, खासकर मयंक यादव की फॉर्म और फिटनेस पर ध्यान होगा। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम अनुभवी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 5 Oct 2024 04:14 PM
share Share
Follow Us on

शोल्डर : बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज, रफ्तार के सौदागर मयंक की फॉर्म के साथ फिटनेस का भी इम्तिहान होगा ग्वालियर, एजेंसी। भारतीय युवा खिलाड़ियों के पास अपनी छाप छोड़ने का यह बेहतर मौका होगा। सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार की युवा ब्रिगेड का रविवार शुरू होने वाली तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में अनुभवी बांग्लादेश के खिलाफ कड़ा इम्तिहान होगा। इस सीरीज में अपनी तेज गेंदबाजी के कारण क्रिकेट जगत का ध्यान खींचने वाले मयंक यादव की फॉर्म और फिटनेस की परीक्षा होगी।

विना घरेलू मैच खेले टीम में मयंक को मिली जगह : मयंक ने इस साल के शुरू में आईपीएल के दौरान लगातार 150 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी करके लोगों का ध्यान खींचा था। पसलियों में खिंचाव के कारण उन्हें टूर्नामेंट के बीच से ही हटना पड़ा था। अमूमन किसी भी खिलाड़ी को राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिए घरेलू क्रिकेट में अपनी फिटनेस साबित करनी पड़ती है। 22 वर्षीय मयंक को उनके विशेष कौशल के कारण भारतीय टीम में जगह दी गई है। अभी यह देखना होगा कि उन्होंने जिस सटीकता और नियंत्रण के साथ आईपीएल में गेंदबाजी की थी वह उसी की तरह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गेंदबाजी कर सकते हैं या नहीं। दिल्ली के तेज गेंदबाज हर्षित राणा और ऑलराउंडर नितीश कुमार को भी पदार्पण का मौका मिल सकता है।

अभिषेक-संजू कर सकते हैं पारी की शुरुआत : सूर्यकुमार और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम में शामिल दो बड़े नाम हैं। उनके अलावा टी-20 विश्व कप की विजेता टीम में शामिल रहे शिवम दुबे और अर्शदीप सिंह को भी हैं। सीनियर खिलाड़ियों को विश्राम दिए जाने के कारण अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ियों के पास अपना कौशल दिखाने का यह बेहतरीन मौका है। अभिषेक ने जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक लगाया था। उनके साथ संजू सैमसन पारी की शुरुआत कर सकते हैं।

चक्रवर्ती की वापसी : पराग को जुलाई के बाद भारत की तरफ से छह टी-20 मैच खेलने का मौका मिला है लेकिन वह इनमें आईपीएल जैसी फॉर्म नहीं दिखा पाए। स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भी सीरीज से तीन साल बाद फटाफट क्रिकेट में वापसी करेंगे। रवि बिश्नोई टीम में शामिल दूसरे विशेषज्ञ स्पिनर हैं। जितेश ने जून में आईपीएल के बाद कोई मैच नहीं खेला है। उन्हें अभी तक जिन नौ टी-20 मैच में खेलने का मौका मिला है उनमें वह अपना जलवा दिखाने में नाकाम रहे हैं। टीम बांग्लादेश के बाद अगले महीने दक्षिण अफ्रीका में चार टी-20 मैच खेलेगी। उस सीरीज के लिए भी सीनियर खिलाड़ी उपलब्ध नहीं रहेंगे क्योंकि तब भारतीय टीम टेस्ट सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर होगी।

वापसी की कोशिश करेगा बांग्लादेश : बांग्लादेश अपने स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के बिना खेलेगी। शाकिब ने पिछले महीने टेस्ट और टी-20 से संन्यास लेने की घोषणा की थी। टेस्ट सीरीज में हार के बाद अब शंटो की टीम छोटे प्रारूप में वापसी करने की कोशिश करेगी। टीम में युवा और नए खिलाड़ी होंगे।

टीमें : बांग्लादेश : नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन एमोन, तौहीद हृदोय, महमूद उल्लाह, लिटन दास, जाकिर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम , तंजीम हसन साकिब, रकीबुल हसन।

भारत : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा , अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।

-------------

आमने-सामने

कुल मैच : 14

भारत जीता : 13

बांग्लादेश जीता : 01

----------------

नंबर गेम

-5 साल से अजेय है भारत। उसे बांग्लादेश से पिछली हार नवंबर 2019 में दिल्ली में मिली थी

-644 कुल मैच खेलने का अनुभव है बांग्लादेश के पास जबकि भारतीय टीम के पास 389 मैचों का

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें