Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia-US Bilateral Trade Agreement A Major Economic Opportunity Says Piyush Goyal

अमेरिका से व्यापार करार सभी समझौतों का मूल होगा: गोयल

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौता महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि यह सभी सौदों का मूल होगा और भारत अन्य देशों के साथ भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 21 Feb 2025 06:08 PM
share Share
Follow Us on
अमेरिका से व्यापार करार सभी समझौतों का मूल होगा: गोयल

कोच्चि, एजेंसी। केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौता 'सभी समझौतों का मूल' होगा। उन्होंने कहा कि यह भारतीयों और अमेरिकियों को एक साथ मिलकर काम करने के बड़े अवसर प्रदान करेगा। यहां 'इन्वेस्ट केरल ग्लोबल समिट' को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा कि हम जल्द ही अमेरिका के ट्रंप प्रशासन के साथ एक मजबूत, शक्तिशाली आर्थिक जुड़ाव और एक द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा शुरू करेंगे, जो सभी 'सौदों की जननी' होगी। यह भारतीयों और अमेरिकियों को एक साथ काम करने और इस अशांत दुनिया में एक-दूसरे की ताकत को पूरक बनाने के लिए बड़े अवसर प्रदान करेगी।

उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात के साथ भारत के व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते का उल्लेख किया और कहा कि यह दुनिया का अबतक का सबसे तेजी से बातचीत किया गया मुक्त व्यापार समझौता है। बहरीन और यूएई के मंत्रियों की मौजूदगी में उन्होंने कहा, उम्मीद है कि बहरीन के साथ सीईपीए के लिए प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी। गोयल के अनुसार, भारत पहले से ही व्यापार सौदों के लिए यूरोपीय संघ (ईयू), ब्रिटेन और ओमान के साथ बातचीत कर रहा है।

केंद्र राज्यों के साथ मिलकर कर रहा काम

केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा कि केंद्र सरकार भारत को मौजूदा 4000 अरब अमेरिकी डॉलर से 2047 तक 30,000-35,000 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए सभी राज्यों के साथ मिलकर काम कर रही है। देश में विकास, प्रगति और आर्थिक अवसरों की अपार संभावनाएं हैं। हम सभी राज्यों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इसी सम्मेलन को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि मंत्रालय ने 20,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं पूरी की हैं। उन्होंने कहा, मुझे केरल के लिए कुछ नई परियोजनाओं की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है... हमारे पास 896 किलोमीटर लंबी 31 परियोजनाएं हैं जिनकी लागत 50,000 करोड़ रुपये है। दो दिवसीय इस शिखर सम्मेलन में करीब 3,000 प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें