Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीIndia to Play Test Series in England Key Matches at Leeds Birmingham Lords Manchester Oval

खेल : क्रिकेट - लीड्स, बर्मिंघम, लॉर्ड्स, मैनचेस्टर, ओवल में टेस्ट खेलेगा भारत

लीड्स, बर्मिंघम, लॉर्ड्स, मैनचेस्टर, ओवल में टेस्ट खेलेगा भारत इंग्लैंड दौरा लंदन, एजेंसी।

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 22 Aug 2024 05:57 PM
share Share

लीड्स, बर्मिंघम, लॉर्ड्स, मैनचेस्टर, ओवल में टेस्ट खेलेगा भारत इंग्लैंड दौरा

लंदन, एजेंसी। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के अपने अगले चक्र का आगाज इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ करेगी। इसका शुरुआती मुकाबला 20 जून को तेज गेंदबाजों अनुकूल हेडिंग्ले में होगा। अगला डब्ल्यूटीसी चक्र 2025 से 2027 तक चलेगा जो वर्तमान चक्र के फाइनल के ठीक बाद शुरू होगा। मौजूदा डब्ल्यूटीसी फाइनल भी इंग्लैंड में खेला जाएगा।

स्विंग गेंदबाजों को मदद : इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने रणनीतिक रूप से उन स्थानों पर मैच रखे हैं जहां इंग्लैंड के स्विंग गेंदबाजों को विशेष लाभ मिलेगा। दूसरा टेस्ट 2 से 6 जुलाई तक बर्मिंघम के एजबेस्टन में होगा। तीसरा टेस्ट 10 से 14 जुलाई तक लॉर्ड्स जबकि चौथे टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड 23 से 27 जुलाई तक होगा। यह दौरा 31 जुलाई से 4 अगस्त तक ओवल में अंतिम टेस्ट के साथ समाप्त होगा।

पहले और दूसरे टेस्ट में एक सप्ताह जबकि तीसरे और चौथे टेस्ट के बीच आठ दिनों का अंतराल है ताकि खिलाड़ियों को तरोताजा होने का पूरा मौका मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें