Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia to Launch Indigenous 4G and 5G Networks Reducing Reliance on Chinese Equipment

मार्च तक बीएसएसएनएल स्वदेशी 4जी नेटवर्क से लैस होगा

केंद्र सरकार संचार नेटवर्क को चीनी उपकरणों से मुक्त करने के लिए स्वदेशी 4जी और 5जी नेटवर्क विकसित कर रही है। बीएसएनएल को मार्च 2025 तक पूरी तरह से स्वदेशी 4जी नेटवर्क से लैस किया जाएगा। सी-डाट ने 5जी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 23 Dec 2024 05:28 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली। केंद्र सरकार संचार नेटवर्क को चीनी उपकरणों के चंगुल से मुक्त कराने के लिए बड़े स्तर पर कार्य कर रही है। इसके तहत भविष्य में देश भर में स्वदेशी 4जी और 5जी नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाएगा। पहले चरण में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को पूरी तरह से स्वदेशी 4जी नेटवर्क से लैस किया जा रहा है। सरकार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि मार्च 2025 तक बीएसएनएल पूरी तरह से स्वदेशी 4जी नेटवर्क से लैस हो जाएगा। अभी तक यह कार्य 75 फीसदी से अधिक पूरा किया जा चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर संचार मंत्रालय की रिसर्च संस्था सेंटर फार डेवलपमेंट टेलिमेटिक्स (सी-डाट) को 4जी एवं 5जी की स्वदेशी तकनीक विकसित करने का जिम्मा सौंपा गया। 2020 में चीन के साथ संबंध बिगड़ने के बाद केंद्र सरकार ने इस दिशा में तेजी से काम किया। दरअसल, एक उच्चस्तरीय बैठक में यह अवगत कराया गया है कि जिस प्रकार से संचार क्षेत्र में चीन निर्मित उपकरणों का इस्तेमाल हो रहा है, वह चीन पर निर्भरता के साथ-साथ साइबर सुरक्षा के लिहाज से भी ठीक नहीं है। इसके बाद प्रधानमंत्री के निर्देश पर स्वदेशी नेटवर्क विकसित करने का कार्य सी-डाट ने शुरू किया। सीडाट का 4जी नेटवर्क पूरी तरह विकसित हो चुका है तथा उसके परीक्षण किए जाने के बाद बीएसएनएल में उसे स्थापित किया जा रहा है।

80 हजार टावरों में उपकरण जोड़े गए

बीएसएनएल के करीब 80 हजार टावरों में स्वदेशी 4जी नेटवर्क के रेडियो फ्रीक्वेंसी उपकरण और अन्य साफ्टवेयर जोड़े जा चुके हैं तथा कुल एक लाख स्थलों पर ऐसे उपकरण स्थापित किए जाने हैं। अन्य निजी कंपनियों को भी स्वदेशी 4जी नेटवर्क को अपनाने के लिए सरकार प्रोत्साहित करेगी। इतना ही नहीं, सीडाट ने स्वदेशी 5जी नेटवर्क भी तैयार कर लिया है तथा इसके परीक्षण अभी चंडीगढ़ में किए जा रहे हैं। इस 5जी नेटवर्क को भी पहले बीएसएएनएल और फिर अन्य कंपनियों से साझा किया जाएगा। अगले छह महीने में 5जी स्वदेशी नेटवर्क भी शुरू हो जाएगा। सी-डाट ने 4जी एवं 5जी नेटवर्क उपकरण तैयार किए हैं तथा तेजस कंपनी उनका निर्माण कर रही है जबकि टीसीएस साफ्टेवयर एकीकरण का कार्य कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें