Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीIndia to Invest 32 45 Lakh Crore in Renewable Energy by 2030 Says Minister

उम्मीद: नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 2030 तक 32.45 लाख करोड़ का निवेश

केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने गांधीनगर में कहा कि 2030 तक देश में नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में 32.45 लाख करोड़ का निवेश होगा। उन्होंने बताया कि 500 गीगावॉट क्षमता हासिल करने के लिए 340 गीगावॉट...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 Sep 2024 01:46 PM
share Share

- केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री ने कहा - नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने को लेकर चर्चा

गांधीनगर, एजेंसी। देश में नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में 2030 तक 32.45 लाख करोड़ का निवेश होगा। केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी ने मंगलवार को गांधीनगर में चौथे वैश्विक नवीकरणीय ऊर्जा निवेश बैठक एवं एक्सपो में मीडिया से बात करते हुए ये बात कही। उन्होंने कहा कि देश में वर्ष 2030 तक 500 गीगावॉट से अधिक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता के लक्ष्य को हासिल करने में ये महत्वपूर्ण होगा।

केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि उत्पादक 340 गीगावॉट का सोलर मॉड्यूल, 240 गीगावॉट का सोलर सेल, 22 गीगावॉट की क्षमता वाली पवन टर्बाइन और 10 गीगावॉट के इलेक्ट्रोलाइजर का उत्पादन करने को तैयार हैं। उन्होंने बताया कि एक्सपो में सात हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया। इसमें 25 राजनयिक, अंतरराष्ट्रीय संगठन और 100 कंपनियों ने भी प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में 500 से अधिक बैठकें भी हुईं जिसमें देश में नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने से जुड़े हर मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गई।

100 दिन में 6 गीगावॉट की क्षमता विकसित की

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिनों में जून से अगस्त के बीच 6 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को विकसित किया गया जबकि लक्ष्य 4.5 गीगावॉट का था। उन्होंने ये भी बताया कि दो सौर पार्क का काम पूरा हो गया है। पीएम कुसुम योजना के तहत एक लाख सोलर पंप भी लगाए गए हैं। पीएम सूर्य घर योजना के तहत 3.56 लाख सौर संयंत्र घरों की छतों पर लगाए गए हैं।

..............

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें