खेल : क्रिकेट - टीम इंडिया 23 फरवरी को पाकिस्तान से भिड़ेगी
चैंपियंस ट्रॉफी टीम इंडिया 23 फरवरी को पाकिस्तान से भिड़ेगी 19 दिन तक
चैंपियंस ट्रॉफी टीम इंडिया 23 फरवरी को पाकिस्तान से भिड़ेगी
19 दिन तक चलेगा आठ टीमों का टूर्नामेंट
09 मार्च को खेला जाएगा खिताबी मुकाबला
दुबई, एजेंसी। भारत चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी लीग मैच दुबई में खेलेगा। इसमें 23 फरवरी को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला होगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने मंगलवार को यह घोषणा की। भारत नॉकआउट दौर के लिए अगर क्वालीफाई करता है तो सेमीफाइनल और फाइनल सहित अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा।
भारत अगर क्वालीफाई करता है तो पहला सेमीफाइनल खेलेगा जबकि पाकिस्तान अगर क्वालीफाई कर लेता है तो दूसरा सेमीफाइनल खेलेगा।
एक ही ग्रुप में : आईसीसी आयोजनों में जैसाकि होता आया है, भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप ए में रखा गया है। इस ग्रुप में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश भी हैं। ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड शामिल हैं। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 19 फरवरी को कराची में जबकि फाइनल 9 मार्च को होगा।
टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर गतिरोध समाप्त होने के बाद टूर्नामेंट का कार्यक्रम काफी विलंब से जारी हुआ। इसमें आईसीसी ने भारत के मैचों को उसकी इच्छानुसार तटस्थ स्थान पर रखा है। आईसीसी ने 2027 तक भारत में होने वाले वैश्विक आयोजनों के लिए पाकिस्तान के लिए भी समान व्यवस्था की है।
टूर्नामेंट का कार्यक्रम
19 फरवरी - पाकिस्तान-न्यूजीलैंड, नेशनल स्टेडियम, कराची
20 फरवरी - बांग्लादेश-भारत, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई
21 फरवरी - अफगानिस्तान-दक्षिण अफ्रीका, नेशनल स्टेडियम, कराची
22 फरवरी - ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
23 फरवरी - पाकिस्तान-भारत, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई
24 फरवरी - बांग्लादेश-न्यूजीलैंड, रावलपिंडी स्टेडियम, रावलपिंडी
25 फरवरी - ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
26 फरवरी - अफगानिस्तान-इंग्लैंड, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
27 फरवरी - पाकिस्तान-बांग्लादेश, रावलपिंडी स्टेडियम, रावलपिंडी
28 फरवरी - अफगानिस्तान-ऑस्ट्रेलिया, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
01 मार्च - दक्षिण अफ्रीका-इंग्लैंड, नेशनल स्टेडियम, कराची
02 मार्च - न्यूजीलैंड-भारत, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई
04 मार्च - पहला सेमीफाइनल, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई
05 मार्च - दूसरा सेमीफाइनल, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
09 मार्च - फाइनल - गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
-(अगर भारत क्वालीफाई करता है तो दुबई)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।