Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia Successfully Tests Vertical Launch Short Range Surface-to-Air Missile VL-SRSAM for Second Consecutive Day

जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल का दूसरा सफल परीक्षण

भारत ने लगातार दूसरे दिन वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल (वीएल-एसआरएसएएम) का सफल परीक्षण किया। ओडिशा के चांदीपुर में किए गए इस परीक्षण में मिसाइल ने लक्ष्य को भेद दिया। रक्षा मंत्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 13 Sep 2024 04:35 PM
share Share
Follow Us on

बालासोर, एजेंसी। भारत ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन ‘वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल (वीएल-एसआरएसएएम) का सफल परीक्षण किया। ओडिशा के चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज से दागी गई जमीन से हवा में मार करने वाली इस मिसाइल ने लक्ष्य को सफलतापूर्वक भेदा।

डीआरडीओ ने कहा, 12 और 13 सितंबर को दोनों परीक्षण सफल रहे। ये परीक्षण जमीन पर बने एक वर्टिकल लॉन्चर से कम ऊंचाई पर तेज गति वाले हवाई लक्ष्य के विरुद्ध किया गया। इस स्वदेशी मिसाइल के परीक्षण की निगरानी इसके विकास में शामिल डीआरडीओ के वैज्ञानिकों और भारतीय नौसेना के प्रतिनिधियों ने की।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सफल परीक्षणों के लिए डीआरडीओ, भारतीय नौसेना और सभी संबंधित टीमों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आधुनिक प्रौद्योगिकियों से लैस यह मिसाइल सशस्त्र बलों को और अधिक तकनीकी बढ़ावा देगी। सुरक्षा कारणों से बालासोर जिला प्रशासन ने लॉन्च पैड के 2.5 किलोमीटर के दायरे में छह गांवों के 3,100 लोगों को अस्थायी रूप से स्थानांतरित किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें