विदेश :: म्यांमार भूकंप पीड़ितों के लिए भारत ने 31 टन मानवीय सहायता भेजी
- सी-17 विमान हिंडन वायुसेना स्टेशन से उड़ा नई दिल्ली, एजेंसी। भारत

- सी-17 विमान हिंडन वायुसेना स्टेशन से उड़ा नई दिल्ली, एजेंसी।
भारत ने रविवार को म्यांमार में भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए 31 टन मानवीय सहायता भेजी। यह सहायता सी-17 ग्लोबमास्टर हेवी-लिफ्ट विमान में भेजी गई। इसमें म्यांमार में तैनात सेना के फील्ड अस्पताल इकाई के लिए पुनःपूर्ति भंडार भी शामिल है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गाजियाबाद के हिंडन वायुसेना स्टेशन से विमान उड़ा। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट कर कुछ तस्वीरें भी साझा कीं।
पिछले सप्ताह म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें मरने वालों की संख्या 3,000 से अधिक हो गई, जबकि बचाव दल मलबे में जीवन के संकेतों की तलाश जारी रखे हुए हैं। भारत ने 28 मार्च को म्यांमार और थाईलैंड में आए भूकंप से हुई तबाही की त्वरित प्रतिक्रिया के रूप में 'ऑपरेशन ब्रह्मा' नाम से राहत मिशन शुरू किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।