Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia s Workforce Potential Shared at Davos by Minister Jayant Chaudhary

भारतीय प्रतिभाएं हर जगह अपना लोहा मनवा रहीं: जयंत चौधरी

केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने दावोस में भारतीय कामगारों की क्षमता को साझा किया। उन्होंने कहा कि भारत कौशल विकास, नवाचार और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। चौधरी ने यह भी बताया कि भारतीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 21 Jan 2025 06:38 PM
share Share
Follow Us on
भारतीय प्रतिभाएं हर जगह अपना लोहा मनवा रहीं: जयंत चौधरी

या, भारत के दृष्टिकोण को दावोस के मंच पर साझा करेंगे: जयंत चौधरी

दावोस, एजेंसी। केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि भारतीय कामगार नेतृत्व की भूमिका सहित हर जगह अपनी क्षमता साबित करते हैं। सफलता की यह कहानी वैश्विक मंच पर और आगे बढ़ेगी।

कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा शिक्षा मंत्रालय के राज्य मंत्री ने कहा कि वह कुशल कार्यबल को बढ़ावा देने, नवाचार को बढ़ावा देने तथा सतत विकास को आगे बढ़ाने के भारत के दृष्टिकोण को साझा करेंगे।

विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक से इतर एक बातचीत में मंत्री ने कहा कि पूरा विश्व देख रहा है कि भारत कौशल विकास तथा शिक्षा के क्षेत्र में किस तरह काम कर रहा है। उन्होंने दावोस पहुंचने के तुरंत बाद कहा, जो लोग अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी पर काम कर रहे हैं और जो लोग नए विचारों पर काम कर रहे हैं, वे सभी यहां आते हैं। एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल बहुत उम्मीदों के साथ यहां आया है। मुझे यहां भारत का प्रतिनिधि बनने का शानदार अवसर मिला है। मंत्री ने कहा, भारत में कौशल विकास तथा हमारे युवाओं के विकास के लिए जो काम किया जा रहा है, वह जमीनी स्तर पर दिख रहा है। आज पूरी दुनिया देख रही है कि भारत कौशल विकास के क्षेत्र में बहुत गंभीरता से काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय कामगार जहां भी काम करने जाते हैं, अपनी क्षमता साबित करते हैं और शीर्ष नेतृत्व की भूमिकाओं सहित अपना सही स्थान हासिल करते हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, हम उन कहानियों को साझा करने के लिए दावोस आए हैं। हम उम्मीद करते हैं कि भारत को और अधिक निवेश मिलेगा तथा जो कंपनियां अभी तक भारत में मौजूद नहीं हैं, वे भी वहां आएंगी। विश्व आर्थिक मंच की पांच दिवसीय वार्षिक बैठक के दौरान चौधरी कई देशों के नेताओं के साथ-साथ यहां आने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें