खेल : पुछल्ले बल्लेबाजों ने बचाया फॉलोआन
जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने 10वें विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी कर भारत को फॉलोआन से बचाया। जडेजा और राहुल ने अर्धशतक लगाए, लेकिन भारत अब भी ऑस्ट्रेलिया से 193 रन पीछे है। बारिश की वजह से मैच का...
शोल्डर : जसप्रीत और आकाश दसवें विकेट के लिए अटूट 39 रन जोड़ चुके हैं, जडेजा और राहुल ने खेली अर्धशतकीय पारियां, भारत अब भी 193 रन से पीछे ब्रिस्बेन, एजेंसी। गेंद के बाद जसप्रीत बुमराह ने मंगलवार को बल्ले से भी दम दिखाया। उन्होंने आकाश दीप के साथ दसवें विकेट के लिए अटूट 39 रन जोड़कर टीम इंडिया को न सिर्फ फॉलोआन से बचाया बल्कि मुकाबले को ड्रॉ की ओर भी मोड़कर कंगारुओं की जीत की उम्मीदों को भी बड़ा झटका दिया। ये दोनों तब साथ आए जब जडेजा को कमिंस ने आउट कर दिया था और भारत का स्कोर नौ विकेट पर 213 रन था और फॉलोआन टालने के लिए 33 रन चाहिए थे।
बारिश से बाधित इस मुकाबले में अब सिर्फ एक दिन का खेल बचा है। ऑस्ट्रेलिया को अब दोबारा बल्लेबाजी के लिए उतरना होगा। मौसम को देखते हुए मैच का कोई नतीजा निकलता नहीं दिखता। बुधवार को भी बारिश की संभावना जताई गई है। खराब रोशनी के कारण खेल जल्दी समाप्त किए जाने तक भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के तीसरे टेस्ट के चौथे दिन नौ विकेट पर 252 रन बना लिए थे। बुमराह 10 और आकाश 27 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारतीय टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 193 रन पीछे है। दसवें नंबर पर उतरे बुमराह और 11वें नंबर पर आए आकाश की तारीफ करनी होगी जिन्होंने टीम को फॉलोआन के स्कोर 246 रन के पार पहुंचाया।
जडेजा-राहुल के अर्धशतक : भारत ने सुबह चार विकेट पर 51 रन से पारी आगे बढ़ाई। भारतीय बल्लेबाजों ने जुझारूपन दिखाया और राहुल संकटमोचक साबित होते दिखे। राहुल (84) ने जडेजा (77) के साथ छठे विकेट के लिए 67 रन जोड़कर स्कोर 150 के करीब पहुंचाया। इसके बाद जडेजा ने नितिश रेड्डी (16) के साथ सातवें विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की। जडेजा की पारी का अंत कमिंस ने मार्श के हाथों कैच करवाकर लिया। वह नौवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए तक स्कोर 213 रन था।
राहुल को मिला जीवनदान : राहुल भाग्यशाली रहे जिन्हें दिन की पहली गेंद पर दूसरी स्लिप में स्मिथ से जीवनदान मिला जबकि कमिंस गेंदबाज थे। उस समय राहुल 33 रन पर थे। ऑस्ट्रेलिया ने उनके लिए तीन स्लिप और एक गली फील्डर लगाया था ताकि राहुल को गलती करने पर मजबूर कर सके। लेकिन राहुल ने ढीली गेंदों का इंतजार किया और कोई जोखिम नहीं उठाया। कमिंस ने उन्हें आफ स्टम्प के बाहर भी गेंदें डाली जिन्हें या तो उन्होंने छोड़ दिया या रक्षात्मक खेला। ऐसा लग रहा था मानो वह चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी के वीडियो देखकर आए हैं कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को कैसे थकाना है। कप्तान रोहित (10) एक बार फिर नाकाम रहे। उन्होंने आफ स्टम्प पर पड़ती कमिंस की गेंद पर बल्ला अड़ाया और विकेट के पीछे कैरी ने उन्हें चपलता से चलता कर दिया। लियोन ने स्मिथ के हाथों राहुल को कैच करवाकर उनकी पारी का अंत किया।
जडेजा का 22वां अर्धशतक : अश्विन और सुंदर पर जडेजा को तरजीह दिए जाने पर कइयों ने सवाल उठाए थे लेकिन इस हरफनमौला ने अपनी उपयोगिता साबित कर दी। उन्होंने 22वां अर्धशतक 89 गेंद में पूरा किया। नीतिश ने उनका बखूबी साथ देते हुए विकेट बचाकर रक्षात्मक खेल दिखाया। वह बदकिस्मत रहे कि कमिंस की उछाल लेती गेंद उनके स्टम्प पर जा लगी। जडेजा ने 123 गेंदों की पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया।
----------------
वैल्यू एडीशन
गाबा में सबसे बड़ी साझेदारी
बुमराह और आकाश की यह गाबा में दसवें विकेट के लिए भारत की और से सबसे बड़ी साझेदारी है। इन दोनों ने मनोज प्रभाकर और जवागल श्रीनाथ (33 रन, 1991) का 33 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। यही नहीं यह भारत की विदेशी सरजमीं पर 2020 के बाद दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी भी है।
आकाश दूसरे भारतीय बल्लेबाज
आकाश का यह स्कोर ऑस्ट्रेलिया में 11वें नंबर के भारतीय बल्लेबाज का दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। 1985 में शिवलाल यादव ने 41 रन की पारी खेली थी। आकाश ने इशांत शर्मा (23 रन, 2008) को पीछे छोड़ा। वहीं यह गाबा में 11वें नंबर पर किसी विदेश का सबसे बड़ा जबकि कुल तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। उनसे आगे ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा (61) और जोश हेजलवुड (32 नाबाद) ही हैं।
कमिंस ने सोबर्स और विटोरी को पछाड़ा
पैट कमिंस कप्तान के रूप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए। उनके 119 विकेट हो गए हैं। उन्होंने विंडीज के दिग्गज गैरी सोबर्स (117) और न्यूजीलैंड के डेनिएल विटोरी (116) को पीछे छोड़ दिया। अब उनसे आगे पाकिस्तान के इमरान खान (187) और ऑस्ट्रेलिया के रिची (138) ही हैं।
नंबर गेम
-84 रन की पारी खेली केएल ने 139 गेंदों में आठ चौकों की मदद से
-3 छक्के भारतीय बल्लेबाज लगा चुके हैं। इतने ही ऑस्ट्रेलिया की पारी में लगे थे
-77 रन ने बनाए जडेजा ने 123 गेंद में सात चौकों और एक छक्के से
------------------
चोट के कारण सीरीज से बाहर रह सकते हैं हेजलवुड
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को तीसरे टेस्ट के दौरान दाहिनी पिंडली में लगी चोट के कारण भारत के खिलाफ बाकी मैचों से बाहर रहना पड़ सकता है। चोट के कारण हेजलवुड गाबा टेस्ट में अब आगे नहीं खेल सकेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने कहा, हेजलवुड की दाहिनी पिंडली में खिंचाव आ गया है जिससे वह भारत के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट में आगे नहीं खेल पाएंगे। उन्हें टेस्ट सीरीज के बाकी मैचों से बाहर रहना पड़ सकता है। हेजलवुड चौथे दिन एक ही ओवर डाल पाए थे जब उन्हें मैदान से जाना पड़ा। उन्होंने मैदान से बाहर जाने से पहले कप्तान कमिंस, स्मिथ और फिजियो निक जोनेस से बात की। वह बाजू में खिंचाव के कारण एडिलेड में दूसरे टेस्ट से बाहर रहे थे। हेजलवुड की जगह तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने ली जो एडिलेड में खेले थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।