Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीIndia s Rapid 6G Development and Cybersecurity Commitment Highlighted by Minister Jyotiraditya Scindia at Indian Mobile Congress

भारत हर नागरिक के लिए साइबर सुरक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध: सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंडियन मोबाइल कांग्रेस में कहा कि भारत 5जी के सफल रोलआउट के बाद अब 6जी को लागू करने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है। उन्होंने साइबर सुरक्षा के प्रति...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 16 Oct 2024 07:53 PM
share Share

- इंडियन मोबाइल कांग्रेस में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भारत साइबर सुरक्षा के साथ 6जी पर तेजी से कर रहा काम नई दिल्ली। विशेष संवाददाता

भारत ने सबसे तेज गति से 5जी रोलआउट किया है और अब भारत अपने दम पर 6जी को लागू करेगा। बुधवार को इंडिया मोबाइल कांग्रेस में अंतरराष्ट्रीय 6जी संगोष्ठी का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यहा बता कही। उन्होंने कहा कि अब भारत 6जी के भविष्य को लेकर उन मानकों को आकार देने के लिए तैयार है जो समावेशी, सुलभ और सभी के लिए किफायती होंगे।

मंत्री ने कहा कि भारत साइबर सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है और 6 जी नियमों के निर्माण में योगदान देने के लिए भी पूरी तरह से कटिबद्ध है। 6जी को लेकर हमारे चार प्रमुख स्तंभ है। सभी के लिए 6जी की सेवा उपलब्ध हो, जो समावेशी हो। इसके साथ ही सुलभ और किफायती दरों पर लोगों तक 6जी की सुविधा उपलब्ध हो। अंतरराष्ट्रीय दूर संचार संघ के सामने भी हमने इन्हीं चार स्तंभों को रखा है। इसके साथ ही, हम साइबर सुरक्षा को लेकर भी गंभीरता से काम कर रहे है। हमारा लक्ष्य है कि हर नागरिक की साइबर सुरक्षा हो। केंद्रीय मंत्री ने टेलीकॉम इंडस्ट्री से जुड़े उद्यमियों के साथ अलग से विभिन्न भी मुद्दों पर चर्चा भी की। उधर, इंडियन मोबाइल कांग्रेस द्वारा लगाए गए स्टॉल पर भी गए। उन्होंने 5जी तकनीक पर काम करने वाले रोबोट डॉग को देखा और उससे हाथ भी मिलाया। इस डॉग को मानव की मदद के हिसाब से तैयार किया गया है जो आपात स्थिति में मदद करेगा। इस रोबोट के सिर पर कैमरा लगा है और पीठ पर एक बैग बंधा है, जो किसी भी हल्के सामान को रखकर ले जाने में भी सक्षम है। इसके साथ ही, बैग में वाईफाई राउटर रखकर नेटवर्क की कनेक्टिविटी भी दी जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें