फर्जी खबरों पर अंकुश लगाने के तरीकों की समीक्षा की
शब्द : 118 ----------- नई दिल्ली, एजेंसी संचार और सूचना प्रौद्योगिकी पर स्थायी समिति

शब्द : 118 ----------- नई दिल्ली, एजेंसी संचार और सूचना प्रौद्योगिकी पर स्थायी समिति ने बुधवार को फर्जी खबरों पर अंकुश लगाने के लिए तंत्र की समीक्षा के मुद्दे पर मुलाकात की। लोकसभा ने अपनी ‘एक्स पोस्ट में कहा कि सांसद निशिकांत दूबे की अध्यक्षता में संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी पर स्थायी समिति ने आज मुलाकात की और फर्जी खबरों पर अंकुश लगाने के लिए तंत्र की समीक्षा की। समिति ने संचार व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के प्रतिनिधियों व अन्य हित धारकों से साक्ष्य भी जुटाए। निशिकांत दूबे ने भी ‘एक्स पोस्ट पर जानकारी देते हुए लिखा कि उन्होंने सभी अखबारों के संपादकों व मीडिया चैनल प्रमुख से केवल सरकार द्वारा दी जा रही खबर दिखने का अनुरोध किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।