Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia s Inflation Rate to Remain Controlled in Upcoming Fiscal Year RBI Reports

देश में महंगाई दर नियंत्रण में रहेगी : आरबीआई

भारत की महंगाई दर अगले वित्तीय वर्ष में नियंत्रण में रहेगी। रिजर्व बैंक ने रिपोर्ट में कहा कि औसत महंगाई दर 4.0 प्रतिशत रहेगी और जीडीपी 6.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाएगी। मांग में तेजी और बेहतर मानसून से...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 April 2025 06:11 PM
share Share
Follow Us on
देश में महंगाई दर नियंत्रण में रहेगी : आरबीआई

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। आने वाले वित्तीय वर्ष में महंगाई दर नियंत्रण में रहेगी। कुछ चुनिंदा वस्तुओं को छोड़ दें तो अधिकांश उत्पादों के दाम नियंत्रण में रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने अपनी मासिक रिपोर्ट में दावा किया कि चालू वित्तीय वर्ष में भारत की आर्थिक विकास दर दुनिया की उभरती हुई अर्थव्यवस्था वाले देशों की तुलना में कहीं अधिक रहेगी। देश में महंगाई के नियंत्रण में रहने, मानसून के बेहतर रहने की संभावना और मांग में तेजी आने से आर्थिक विकास दर को अधिक गति देने की व्यापक संभावना मौजूद है। आरबीआई ने माना है कि चालू वित्तीय वर्ष में देश की औसत महंगाई दर 4.0 प्रतिशत के आसपास रहेगी। जबकि आगामी वित्तीय वर्ष (2026-27) में 4.3 प्रतिशत के बीच रहेगी। ऐसे में जीडीपी को लेकर भी केंद्रीय बैंक ने अनुमान लगया है कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में जीडीपी 6.5 और आने वाले वित्तीय वर्ष में 6.6 प्रतिशत रहेगी। घरेलू अर्थव्यवस्था में लगातार सुधार दिखाई दे रहा है। ऋण दरों में गिरावट के बाद मांग में तेजी आने की संभावना है। उधर, इस बार देशभर में मानसून अच्छा रहने की संभावना है, जिससे कृषि क्षेत्र में बेहतर विकास होने की संभावना है।

महंगाई को लेकर बैंक का मानना है कि औसत रूप से महंगाई सामान्य रहेगी। कुछ खाद्य वस्तुओं की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। खास तौर पर पाम ऑयल की कीमतों में उतार-चढ़ाव हो सकता है क्योंकि अप्रैल 2024 से पाम ऑल की कीमतें में एक बार 40 फीसदी तक का उछाल आया है जो वर्तमान में 20 प्रतिशत के स्तर पर बना हुई है। बाकी कुछ सब्जियों की कीमतों में भी परिवर्तन दिखाई दे सकता है लेकिन उन सब के बीच देश में उच्च मांग के चलते अर्थव्यवस्था में तेजी देखने को मिलेगी।

--------

दो साल में लगातार बढ़ रहीं दालों और सब्जियों की कीमतें

आरबीआई द्वारा जारी आंकड़े से पता चलता है कि थाली में शामिल होने वाले सबसे अधिक खाद्य वस्तुओं में दालों और कुछ सब्जियों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। देश भर में उनके औसत मूल्य में तेजी आई है। हालांकि फुटकर मूल्य औसत मूल्य से कहीं अधिक है। जैसे वर्तमान में अरहर का औसत मूल 128.7 रुपये प्रतिकिलोग्राम माना गया है। जबकि फुटकर बाजार में अरहर दाल देश के कई हिस्सों में 170 रुपये किलोग्राम के बीच बिक रही है।

----------------

खाद्य वस्तुओं की कीमतों में दो वर्ष में आया अंतर

उत्पाद अप्रैल 2023 अप्रैल 2025

चना दाल 70 87

मसूर दाल 85 87.7

मूंग दाल 100 111.7

उड़द दाल 102 118.5

अरहर दाल 115 128.7

आलू 14 22.8

टमाटर 10 19.3

प्याज 20 29.9

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें