Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia s Government Responds on Survey of Muslim Worship Sites Amid Concerns for Minorities in Bangladesh

मुस्लिम पूजा स्थलों का सर्वेक्षण कोर्ट के निर्देश पर

नई दिल्ली में सरकार ने कहा है कि मुस्लिम पूजा स्थलों के सर्वेक्षण में एएसआई को अदालतों के निर्देशों का पालन करना पड़ता है। यह जानकारी तृणमूल कांग्रेस के सदस्य साकेत गोखले के सवाल पर दी गई। इसके अलावा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 Dec 2024 08:16 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, एजेंसी। पिछले पांच सालों में मुस्लिम समुदाय से संबंधित पूजा स्थलों के सर्वेक्षण के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में सरकार ने गुरुवार को संसद को बताया कि ऐसे मामलों में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को अदालतों के निर्देशों का पालन करना पड़ता है। दरअसल, राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के सदस्य साकेत गोखले ने केंद्र सरकार से पूछा था कि मुस्लिम समुदाय से संबंधित उन पूजा स्थलों का ब्योरा क्या है, जिनका सर्वेक्षण जनवरी 2019 से नवंबर 2024 के बीच किया गया है। उन्होंने यह भी जानना चाहा कि ऐसे कितने स्थानों का सर्वेक्षण किया गया है जिनके नीचे किसी अन्य धर्म से संबंधित पुराने पूजा स्थल के होने के ठोस सबूत मिले हैं। ---

बांग्लादेश में हिंदुओं, अल्पसंख्यकों की स्थिति पर गहरी नजर

नई दिल्ली। भारत ने बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की घटनाओं को लेकर चिंता जताते हुए गुरुवार को कहा कि उनके जीवन और स्वतंत्रता की रक्षा करने की प्राथमिक जिम्मेदारी ढाका में अंतरिम सरकार की है। राज्यसभा में विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह का यह जवाब, विदेश सचिव विक्रम मिस्री के ढाका की यात्रा करने और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के शीर्ष राजनीतिक अधिकारियों को इस मामले पर नई दिल्ली की चिंताओं से अवगत कराने के कुछ दिनों बाद आया है। उन्होंने कहा कि भारत बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की स्थिति पर करीबी नजर रख रहा है। बांग्लादेश सरकार ने अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के संबंध में कथित तौर पर 70 लोगों को गिरफ्तार किया है और 88 मामले दर्ज किए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें