Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia s Forex Reserves Decline for Fourth Consecutive Week Hits 8-Month Low

विदेशी मुद्रा भंडार आठ माह के निचले स्तर पर

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार चौथे सप्ताह गिरावट आई है। 27 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में यह 4.11 अरब डॉलर घटकर 640.28 अरब डॉलर हो गया। आरबीआई ने रुपये में उतार-चढ़ाव को नियंत्रित करने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 3 Jan 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on

मुंबई, एजेंसी। भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट का सिलसिला जारी है। लगातार चौथे सप्ताह की गिरावट के साथ देश का विदेशी मुद्रा भंडार आठ महीने से अधिक के निचले स्तर पर आ गया है। यह 27 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 4.11 अरब डॉलर घटकर 640.28 अरब डॉलर रहा। आरबीआई ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इससे पिछले सप्ताह में, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 8.48 अरब डॉलर घटकर 644.39 अरब डॉलर पर आ गया था। इस गिरावट का कारण रुपये में उतार-चढ़ाव को कम करने के लिए आरबीआई का विदेशी मुद्रा बाजार में हस्तक्षेप के साथ-साथ मूल्यांकन को माना जा रहा है। सितंबर के अंत में विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 704.88 अरब अमेरिकी डॉलर के अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। डॉलर के संदर्भ में उल्लेखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है। हालांकि स्वर्ण भंडार में बढ़त देखने को मिली। यह 54.1 करोड़ डॉलर की बढ़त के साथ 66.268 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें