Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीIndia s Foreign Minister Jaishankar Calls for Protection of MSMEs Against Unfair Competition

खुली अर्थव्यवस्था के नाम पर हमने दूसरों को अनुचित फायदा पहुंचाया: जयशंकर

बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि खुली अर्थव्यवस्था के तहत भारत ने दूसरे देशों को लाभ दिया है, जो रोकना होगा। उन्होंने बताया कि वैश्वीकरण ने विनिर्माण क्षेत्र को नुकसान...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 23 Nov 2024 11:02 PM
share Share

बेंगलुरु, एजेंसी। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को कहा कि खुली अर्थव्यवस्था के नाम पर हमने दूसरे देशों को भारत में लाभ हासिल करने का अवसर दिया और इसे रोकना होगा। जयशंकर बेंगलुरु में आयोजित एक कार्यक्रम में डिजिटल माध्यम से मुख्य भाषण दे रहे थे। उन्होंने कहा कि वैश्वीकरण के नाम पर हमने वास्तव में विनिर्माण क्षेत्र को खोखला कर दिया। एसएमई पिछले 30 वर्षों से नुकसान उठा रहे हैं क्योंकि वे अनुचित प्रतिस्पर्धा का सामना कर रहे हैं, देश में सब्सिडी वाले सामान का आयात होता है। अगर हम एमसएमई की रक्षा नहीं कर सकेंगे, तो वे प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि भारत चीजों को अलग तरीके से कर रहा है और वह तरीका है आवश्यक कठोर निर्णय लेना।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें