Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia s First Bharat Gaurav Tourist Train to Northeast Launches on April 22 2025

ब्यूरो-- भारत गौरव ट्रेन पूर्वोत्तर के धार्मिक-पर्यटक स्थलों का भ्रमण कराएगी

- 22 अप्रैल 2025 को ट्रेन पहली यात्रा पर रवाना होगी नई दिल्ली,

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 7 April 2025 09:53 PM
share Share
Follow Us on
ब्यूरो-- भारत गौरव ट्रेन पूर्वोत्तर के धार्मिक-पर्यटक स्थलों का भ्रमण कराएगी

- 22 अप्रैल 2025 को ट्रेन पहली यात्रा पर रवाना होगी नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से केंद्र सरकार ने पूर्वोत्तर राज्यों के प्रमुख धार्मिक और पर्यटक स्थलों का भ्रमण कराने के लिए पहली बार भारत गौरव ट्रेन चलाने की योजना बनाई है। इस विशेष टूअर में देशी पर्यटकों को पूर्वोत्तर के चाय बागान, जंगल सफारी, मंदिरों, नगा संस्कृति आदि के दर्शन कराए जाएंगे।

भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन की पहली यात्रा 22 अप्रैल 2025 को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी और 15 दिनो के सफर के दौरान यह ट्रेन 5,800 किलोमीटर का सफर तय करेगी। इसमें असम में गुवाहाटी, शिवसागर, जोरहाट और काजीरंगा, अरुणाचल प्रदेश में ईटानगर, त्रिपुरा में उनाकोटि और उदयपुर, नागालैंड में दीमापुर और कोहिमा और मेघालय में शिलांग और चेरापूंजी का फेरा लगाएगी। गुवहाटी में पर्यटक सुप्रसिद्ध कामाख्या मंदिर के दर्शन करेंगे। इसके बाद वे उमानंद मंदिर व ब्रहमपुत्र नदी पर सूर्यास्त का नजारा लेंगे। सफर के दौरान पर्यटक जोरहाट में चाय के बागान, काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में जंगल सफारी, प्रसिद्ध उज्जयंत पैलेस, नीरमहल पैलेस, त्रिपुरा सुंदरी मंदिर आदि का भ्रमण करेंगे।

नगा जीवनशैली के अनुभव का मौका

पर्यटकों को कोहिमा ले जाया जाएगा, जहां नगा जीवन शैली का अनुभव करने के लिए खोनोमा गांव का दौरा कराया जाएगा। साथ ही मेघालय की राजधानी शिलांग ले जाया जाएगा, जहां पर्यटक शानदार उमियम झील देखेंगे। इसके बाद पहाड़ियों में बसे चेरापूंजी की सैर, शिलांग पीक, एलीफेंट फॉल्स, नवाखालिकाई फॉल्स और मावसई गुफाएं का भ्रमण कराया जाएगा।

रेलवे करेगा सब इंतजाम

भारत गौरव ट्रेन का एसी-1 (कूपे) का किराया 1,67,845 रुपये प्रति व्यक्ति, एसी 1 (केबिन) के लिए 1,49,815 रुपये प्रति व्यक्ति, एसी 2 में 1,29,915 रुपये प्रति व्यक्ति तथा एसी-3 में 1,16,905 रुपये होगा। इस किराये में पर्यटकों को होटल में ठहरना, सड़क परिवहन, कैटरिंग आदि शामिल है।

..........

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें