Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीIndia s Finance Minister Nirmala Sitharaman to Attend G20 and World Bank Meetings in Mexico and USA

मेक्सिको, अमेरिका की 11 दिवसीय यात्रा पर जाएंगी सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी20 देशों के वित्त मंत्रियों एवं केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक और विश्व बैंक की वार्षिक बैठक में शामिल होने के लिए मेक्सिको और अमेरिका की यात्रा पर जाएंगी। उनका...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 15 Oct 2024 11:03 PM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी20 देशों के वित्त मंत्रियों एवं केंद्रीय बैंक गवर्नरों (एफएमसीबीजी) की बैठक और विश्व बैंक समूह की सालाना बैठक में शामिल होने के लिए मेक्सिको और अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगी। वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि सीतारमण 17-20 अक्टूबर तक मेक्सिको की अपनी पहली यात्रा के दौरान वहां के वित्त मंत्री रोजेलियो रामिरेज डेलाओ के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगी।

वित्त मंत्री भारत-मेक्सिको व्यापार और निवेश शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगी। इसमें दोनों देशों के प्रमुख उद्योगपति शिरकत करेंगे।

इसके बाद सीतारमण 20-26 अक्टूबर तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगी। इस दौरान वह अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक की वार्षिक बैठकों, जी20 के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नर (एफएमसीबीजी) की चौथी बैठक में शामिल होंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें