Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia s Family Members Not Allowed for Champions Trophy Due to BCCI s New Travel Policy

खेल : क्रिकेट - टीम इंडिया के साथ परिजन नहीं जाएगे

टीम इंडिया के साथ परिजन नहीं जाएगे चैंपियंस ट्रॉफी नई दिल्ली। चैंपियंस

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 13 Feb 2025 06:23 PM
share Share
Follow Us on
खेल : क्रिकेट - टीम इंडिया के साथ परिजन नहीं जाएगे

टीम इंडिया के साथ परिजन नहीं जाएंगे चैंपियंस ट्रॉफी

नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के परिजन साथ नहीं जाएंगे चूंकि बीसीसीआई की नई यात्रा नीति पहली बार इस टूर्नामेंट के जरिये लागू हो रही है। ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की 1-3 से हार के बाद यह नीति बनाई गई थी।

लंबे दौरे पर ही परिवार को मंजूरी : रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम सारे मैच दुबई में खेलेगी जबकि बाकी टूर्नामेंट 19 फरवरी से पाकिस्तान के तीन शहरों में होगा। यह दौरा तीन सप्ताह से कम समय का है। लिहाजा बीसीसीआई खिलाड़ियों के परिवार को साथ जाने की अनुमति नहीं देगा।

नई नीति के तहत 45 दिन या उससे लंबे दौरे पर ही परिवार खिलाड़ियों के साथ अधिकतम दो सप्ताह के लिए जा सकता है। बीसीसीआई की नीति में साथ ही कहा गया है, इस नीति से अलग जाने पर उन्हें कोच, कप्तान और जीएम परिचालन से अनुमति लेनी होगी। इससे इतर अवधि के लिए खर्च भी बीसीसीआई नहीं उठाएगा।

एक सूत्र ने कहा, कुछ बदलता है तो बात अलग है लेकिन अभी खिलाड़ियों के साथ उनका परिवार नहीं जा रहा। एक सीनियर खिलाड़ी ने इस बारे में पूछा था पर उसे बताया गया कि नई नीति का पालन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें